रामपुर प्रशासन और मुस्लिम धर्मगुरुओं ने आवाम से नमाज़ को लेकर की यह बड़ी अपील

Date:

Globaltoday.in | रईस अहमद | रामपुर

पूरे देश में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए सरकार और प्रशासन द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं जिसके तहत रामपुर(Rampur) में भी जिला अधिकारी(DM) ने मुस्लिम धर्मगुरुओं से मुलाकात की और नमाज में मस्जिदों में भीड़ ना लगाने की अपील की जिससे कोरोना वायरस(Coronavirus) के संक्रमण से ज्यादा से ज्यादा बचा जा सके।

बुजुर्ग बच्चे और संक्रमित लोगों को भीड़भाड़ के इलाके में ना जाने की अपील जिला अधिकारी और शहर मुफ्ती ने रामपुर की आवाम से की है।

यूपी के जिला रामपुर के मुफ्ती, महबूब साहब ने रामपुर(Rampur) की जनता से मस्जिद में जाकर नमाज़ पढ़ने के बजाय घर में ही नमाज़ पढ़ने की हिदायत दी. उन्होंने कहा कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण से बचने के लिए भीड़ वाले इलाकों में ना जाएं।

उन्होंने कहा कि बीमार, कमज़ोर लोग और बच्चे घर में ही नमाज़ अदा करें या लोग अपने मोहल्ले की मस्जिद में नमाज अदा करें और किसी एक मस्जिद में बहुत ज़्यादा लोग जमा ना हों। अपने मुंह और सर को नमाज के दरमियां ढाक कर रखें और सभी उलेमाओं को मस्जिदों में कोरोना (Coronavirus) संक्रमण की जानकारी देने की हिदायत दी।

रामपुर के जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने ग्लोबलटुडे को बताया, ‘हमने मुस्लिम धर्मगुरुओं से बात की और बहुत अच्छा सहयोग उनका मिला। उसमें अपील भी की गई है के बच्चे बूढ़े और बीमार लोग या संक्रमण के शिकार लोग मस्जिद में ना आएं और किसी एक मस्जिद में ज्यादा क्राउड ना हो. अपने- अपने मोहल्ले की मस्जिदों में ही नमाज़ पढ़ें।

उन्होंने लोगों से अपील की कि इकट्ठा होकर मार्केट में ना जाएं और लोग मस्जिद में जाने पर सर और मुंह ढक कर जाएंगे, एक दूसरे से गले नहीं मिलेंगे, टच में नहीं आना है. साथ ही संक्रमित व्यक्ति मस्जिद में ना जाएं।

जिलाधिकारी ने कहा कि हर तरह के अहतयातन क़दम कोरोना को रोकने के लिए उठाये जा रहे हैं.

    Share post:

    Visual Stories

    Popular

    More like this
    Related

    कांग्रेस के न्याय पत्र से घबराए हुए हैं पीएम मोदी, इसीलिए झूठा प्रोपगैंडा फैला रहे हैं: पवन खेड़ा

    https://www.youtube.com/watch?si=4HeJtsBFOdvbbibq&v=tXFk15kIso8&feature=youtu.be कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र को लेकर पीएम नरेन्द्र...

    कांग्रेस और सपा आपका घर, संपत्ति लूटना चाहते हैं- मोदी

    28 मिनट के भाषण में राष्ट्रवाद व कांग्रेस व...

    लोकसभा चुनाव 2024: दूसरे चरण के मतदान के लिए प्रचार आज समाप्त

    26 अप्रैल को दूसरे चरण में 13 राज्यों की...