कांग्रेस और सपा आपका घर, संपत्ति लूटना चाहते हैं- मोदी

Date:

28 मिनट के भाषण में राष्ट्रवाद व कांग्रेस व सपा पर निशाना

बरेली(गुलरेज़ ख़ान): उत्तर प्रदेश के बरेली में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए आज पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि इंडी गठबंधन के नेता इसलिए वोट मांग रहे हैं, ताकि धर्म आधारित आरक्षण देने के लिए संविधान बदल सकें। मैं इसलिए 400 से अधिक सीटें इसलिए मांग रहा हूं, ताकि उनके मंसूबे पर ताला लगा सकूँ।

पीएम मोदी ने भारत माता की जय के साथ अपने भाषण की शुरुआत की। उसके बाद उन्होंने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला। पीएम मोदी ने एक बार फिर से विरासत टैक्स को लेकर कहा कि सपा-कांग्रेस आपकी संपत्ति को लूटकर अपने वोटबैंक को लूट दे देंगे। मां-बहनों के मंगलसूत्र पर भी कांग्रेस की नजर है… उन्होंने कहा कि कांग्रेस चाहती है कि आपने जो संपत्ति अपने बच्चों के लिए जुटाई है और मरने के बाद अपने संतानों को कुछ देकर जाएं… कांग्रेस वालों ने घोषणा की है कि मृत्यु के बाद आपकी संपत्ति सब आपके संतानों को नहीं मिलेगी… आधे से ज्यादा संपत्ति सपा और कांग्रेस की सरकारें जब्त कर लेगी।

उन्होंने कहा कि ये टैक्स ऐसा लगाएंगे कि वो संपत्ति जब्त हो जाएगी… आपने चार कमरों का घर बनाया हो, उसमें से दो कमरे कांग्रेस-सपा सरकार दबोच लेगी…आपके पास 10 बीघा जमीन है तो पांच बीघा आपके बेटे और बेटियों को मिलेगा बाक़ी ये सब लूटकर अपनी वोटबैंक को बांटेंगे।

पीएम मोदी ने कहा कि आपकी बचत पर भी कांग्रेस और सपा की नजर पड़ गई है। विदेश में ऐसा होता है… इसलिए यहां भी करेंगे। ये मंगलसूत्र छीनने की बात करते हैं… क्या कोई मां-बहनें मंगलसूत्र छीनने देगी क्या? उनकी अपनी दुनिया और अपना परिवार है…इन लोगों की नियत सही नहीं है… दो शाहजादों की जोड़ी कैसी है?

कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार, सांसद धर्मेंद्र कश्यप, बीजेपी क्षेत्रीय अध्यक्ष और बदायूं लोकसभा प्रत्याशी दुर्विजय सिंह शाक्य, जिलाध्यक्ष आदेश प्रताप सिंह समेत कई विधायक और भाजपा नेता थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

लोकसभा चुनाव 2024: दूसरे चरण के मतदान के लिए प्रचार आज समाप्त

26 अप्रैल को दूसरे चरण में 13 राज्यों की...

बरेली: बसपा प्रत्याशी आबिद अली ने बताया जान को ख़तरा, सपा, भाजपा प्रत्याशी पर गंभीर आरोप लगाए

बरेली(गुलरेज़ ख़ान): बीते दिनों बरेली की राजनीति में काफी...

Rampur: ज़िलाधिकारी जोगिंदर सिंह ने किया कोसी नदी तट का निरीक्षण

https://youtu.be/XWZsS0gI7qY रामपुर(रिज़वान ख़ान): रामपुर के ज़िलाधिकारी जोगिंदर सिंह(Joginder Singh) आज...