आल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लमीन, दिल्ली के अध्यक्ष कलीमुल हफ़ीज़ ने गुस्ताख़ ए रसूल नूपुर शर्मा और नवीन कुमार जिंदल की यूएपीए के तहत गिरफ़्तारी की मांग को लेकर दिल्ली में जंतर मंतर पर 9 जून, 2022, जुमेरात के रोज़ सुबह 11 बजे विरोध प्रदर्शन का एलान किया है।
कलीमुल हफ़ीज़(Kaleemul Hafeez) का कहना है कि इस में दिल्ली के कोने कोने से आशिक़ ए रसूल शिरकत करेंगे और अपना विरोध दर्ज कराएंगे।
ग़ौरतलब है कि भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता रही नूपुर शर्मा(Nupur Sharma) और भाजपा दिल्ली के मीडिया इंचार्ज रहे नवीन कुमार जिंदल ने सरकार ए दो आलम हज़रत मुहम्मद मुस्तफ़ा (स.अ.व) की शान में गुस्ताख़ी की थी जिसके ख़िलाफ़ दिल्ली मजलिस ने शाहीन बाग़ थाने में शिकायत दर्ज कराई थी और मुक़द्दमा दर्ज करके गिरफ़्तारी की मांग की थी। लेकिन आजतक इस पर कोई अमल नहीं किया गया।
मजलिस का कहना है कि देश के 25 करोड़ मुसलमानों की जानिब से भी मांग की गयी लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुयी।
अब जबकि सऊदी अरब, ईरान, क़तर समेत 25 देशों की जानिब से नाराज़गी का इज़हार किया गया तो सिर्फ़ भाजपा की तरफ़ से दोनों लीडरान के ख़िलाफ़ करवाई की गयी लेकिन सरकार अब भी ख़ामोश है और कोई एक्शन लेने को तैयार नहीं है।
इसलिए दिल्ली मजलिस अपनी मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन करने जा रही है। विरोध प्रदर्शन के बाद मजलिस के सदर कलीमुल हफ़ीज़ महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, उपराज्यपाल और दिल्ली पुलिस कमिश्नर को एक ज्ञापन भी देंगे।
- फैशन डिजाइनर रोहित बल के निधन पर रामपुर के नवाब ने जताया शोक
- इजरायली सेना का हमास के वरिष्ठ नेता इज्जुद्दीन कसाब को शहीद करने दावा
- Army Soldier Killed In Accidental Fire In Rawalpora, Probe Launched: Top Official
- स्वार में थेरेपी सेंटर की शुरूआत, “आप” पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता ने किया उद्घाटन
- सऊदी अरब की अदालत ने आज़मगढ़ के तीन मृतकों के हत्यारे को मौत की सज़ा सुनाई
- इमरान खान भी जल्द होंगे जेल से रिहा: मुख्यमंत्री केपी का दावा
- It is the duty of each person in society to root out corruption: Ravindra Kumar
- भ्रष्टाचार का उन्मूलन समाज के हर व्यक्ति की जिम्मेदारी: रविंद्र कुमार
- Two Killed, 4 Others Injured In Road Accident In Banihal