आल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लमीन, दिल्ली के अध्यक्ष कलीमुल हफ़ीज़ ने गुस्ताख़ ए रसूल नूपुर शर्मा और नवीन कुमार जिंदल की यूएपीए के तहत गिरफ़्तारी की मांग को लेकर दिल्ली में जंतर मंतर पर 9 जून, 2022, जुमेरात के रोज़ सुबह 11 बजे विरोध प्रदर्शन का एलान किया है।
कलीमुल हफ़ीज़(Kaleemul Hafeez) का कहना है कि इस में दिल्ली के कोने कोने से आशिक़ ए रसूल शिरकत करेंगे और अपना विरोध दर्ज कराएंगे।
ग़ौरतलब है कि भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता रही नूपुर शर्मा(Nupur Sharma) और भाजपा दिल्ली के मीडिया इंचार्ज रहे नवीन कुमार जिंदल ने सरकार ए दो आलम हज़रत मुहम्मद मुस्तफ़ा (स.अ.व) की शान में गुस्ताख़ी की थी जिसके ख़िलाफ़ दिल्ली मजलिस ने शाहीन बाग़ थाने में शिकायत दर्ज कराई थी और मुक़द्दमा दर्ज करके गिरफ़्तारी की मांग की थी। लेकिन आजतक इस पर कोई अमल नहीं किया गया।
मजलिस का कहना है कि देश के 25 करोड़ मुसलमानों की जानिब से भी मांग की गयी लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुयी।
अब जबकि सऊदी अरब, ईरान, क़तर समेत 25 देशों की जानिब से नाराज़गी का इज़हार किया गया तो सिर्फ़ भाजपा की तरफ़ से दोनों लीडरान के ख़िलाफ़ करवाई की गयी लेकिन सरकार अब भी ख़ामोश है और कोई एक्शन लेने को तैयार नहीं है।
इसलिए दिल्ली मजलिस अपनी मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन करने जा रही है। विरोध प्रदर्शन के बाद मजलिस के सदर कलीमुल हफ़ीज़ महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, उपराज्यपाल और दिल्ली पुलिस कमिश्नर को एक ज्ञापन भी देंगे।
- गाजा में ईद पर भी इजरायली हमले, मासूम बच्चे ईद की खुशियों से भी रहे महरूम
- म्यांमार में 7.7 तीव्रता के भूकंप में 150 लोगों की मौत, 700 से अधिक घायल
- अलीगढ़ में 100 से अधिक मुस्लिम परिवारों को घर ख़ाली करने के नोटिस भेजे गए
- तमिलनाडु सरकार ने वक्फ बिल के खिलाफ प्रस्ताव पास किया, CM स्टालिन ने केंद्र सरकार से की ये मांग
- होली के दौरान प्रतिबंधों के बाद, पुलिस ने संभल में ईद पर नए प्रतिबंध लगाए
- बिल गेट्स की भविष्य के बारे में आश्चर्यजनक भविष्यवाणी
- Police Intensifies Crackdown Against Banned Seperatist Organization In North Kashmir
- यूक्रेन में सीज़फायर पर चर्चा के लिए सऊदी अरब में अमेरिकी और रूसी अधिकारियों की बैठक
- कैश वैन से 3 करोड़ रुपए लूटकर भागे लुटेरे, लूट का CCTV फुटेज भी सामने आया