आल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लमीन, दिल्ली के अध्यक्ष कलीमुल हफ़ीज़ ने गुस्ताख़ ए रसूल नूपुर शर्मा और नवीन कुमार जिंदल की यूएपीए के तहत गिरफ़्तारी की मांग को लेकर दिल्ली में जंतर मंतर पर 9 जून, 2022, जुमेरात के रोज़ सुबह 11 बजे विरोध प्रदर्शन का एलान किया है।
कलीमुल हफ़ीज़(Kaleemul Hafeez) का कहना है कि इस में दिल्ली के कोने कोने से आशिक़ ए रसूल शिरकत करेंगे और अपना विरोध दर्ज कराएंगे।
ग़ौरतलब है कि भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता रही नूपुर शर्मा(Nupur Sharma) और भाजपा दिल्ली के मीडिया इंचार्ज रहे नवीन कुमार जिंदल ने सरकार ए दो आलम हज़रत मुहम्मद मुस्तफ़ा (स.अ.व) की शान में गुस्ताख़ी की थी जिसके ख़िलाफ़ दिल्ली मजलिस ने शाहीन बाग़ थाने में शिकायत दर्ज कराई थी और मुक़द्दमा दर्ज करके गिरफ़्तारी की मांग की थी। लेकिन आजतक इस पर कोई अमल नहीं किया गया।
मजलिस का कहना है कि देश के 25 करोड़ मुसलमानों की जानिब से भी मांग की गयी लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुयी।
अब जबकि सऊदी अरब, ईरान, क़तर समेत 25 देशों की जानिब से नाराज़गी का इज़हार किया गया तो सिर्फ़ भाजपा की तरफ़ से दोनों लीडरान के ख़िलाफ़ करवाई की गयी लेकिन सरकार अब भी ख़ामोश है और कोई एक्शन लेने को तैयार नहीं है।
इसलिए दिल्ली मजलिस अपनी मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन करने जा रही है। विरोध प्रदर्शन के बाद मजलिस के सदर कलीमुल हफ़ीज़ महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, उपराज्यपाल और दिल्ली पुलिस कमिश्नर को एक ज्ञापन भी देंगे।
- एक दूसरे के रहन-सहन, रीति-रिवाज, जीवन शैली और भाषा को जानना आवश्यक है: गंगा सहाय मीना
- Understanding Each Other’s Lifestyle, Customs, and Language is Essential: Ganga Sahay Meena
- आम आदमी पार्टी ने स्वार विधानसभा में चलाया सदस्यता अभियान
- UP Bye-Elections 2024: नेता प्रतिपक्ष पहुंचे रामपुर, उपचुनाव को लेकर सरकारी मशीनरी पर लगाए गंभीर आरोप
- लोकतंत्र पर मंडराता खतरा: मतदाताओं की जिम्मेदारी और बढ़ती राजनीतिक अपराधीकरण- इरफान जामियावाला(राष्ट्रीय प्रवक्ता, आल इंडिया पसमंदा मुस्लिम महाज़)
- एएमयू संस्थापक सर सैय्यद अहमद खान को भारत रत्न देने की मांग उठी
- बाल दिवस के अवसर पर केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा “मिनी खेल दिवस” का आयोजन किया गया
- देहरादून में फिर भीषण सड़क हादसा, चेकिंग के लिए रोके वाहन से टकराकर 6 गाड़ियां पलटीं, 1 की मौत 3 घायल
- चीन: तलाक़ से नाखुश ड्राइवर ने दर्जनों लोगों पर चढ़ा दी कार, 35 लोगों की मौत