आज़म खान की तंदरुस्ती और जेल से रिहाई के लिए दुआओं का सिलसिला जारी

Date:

जनपद रामपुर(Rampur) में आज़म खान (Azam Khan) की सेहत और रिहाई का सिलसिला जारी है। समाजवादी समर्थक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजीम इकबाल खान के कार्यालय पर एक खुसूसी  दुआ मांगी गई। इस दुआ में सभी लोगों ने आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खान की सेहत और सलामती और जेल से रिहाई के लिए खुदा से दुआ मांगी।

आज़म खान के समर्थन में दिन रात लगा है समाजवादी समर्थक मोर्चा, 2017 में बना था समाजवादी समर्थक मोर्चा

यहाँ मौजूद सभी लोगों ने यह अपील भी की कि वह सब लोग भी आजम खान की सलामती और सेहत के लिए दुआ मांगे।  जबसे आजम खान कोरोना संक्रमित हुए हैं तबसे आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खान के लिए जनपद रामपुर में लोगों द्वारा  दुआओं का सिलसिला जारी है।

वहीं समाजवादी समर्थक मोर्चा के संस्थापक और राष्ट्रीय अध्यक्ष अजीम इकबाल खान ने कहा,” दुआ दिल से निकलती है, हमारे कायदे मिल्लत और सांसद आजम खान इस वक्त मेदांता हॉस्पिटल के आईसीयू में भर्ती हैं। इसको लेकर हम तमाम लोग परेशान हैं और उनकी सलामती के लिए खुदा से दुआ कर रहे हैं। अल्लाह उनकी हिफाजत फरमाए और उन्हें सेहत तंदुरुस्ती दे… उनकी बीमारी की वजह से हमारे ज़ारो क़तार  आंसू निकल रहे हैं और हर नमाज के बाद उनके लिए हम दुआ कर रहे हैं। क्योंकि वह हमारे रहबर हैं हमारे लोकप्रिय नेता हैं और उन्होंने जो रामपुर वालों के लिए किया है वह कभी भुलाया नहीं जा सकता। हमने देख लिया है के वे यहाँ नहीं है जेल में है तो हमारे आंसू पोछने वाला कोई नहीं है… हमारी रेहबरी करने वाला भी कोई नहीं है। आवाम परेशान है और सभी लोग आजम खान की सलामती और रिहाई के लिए दुआ कर रहे हैं।

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास की हालत नाजुक, लखनऊ रेफर

अयोध्या, 2 फरवरी: अयोध्या राम मंदिर के मुख्य पुजारी...

‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंची दिल्ली की वायु गुणवत्ता, येलो अलर्ट जारी

नई दिल्ली, 2 फरवरी: दिल्ली में वायु गुणवत्ता काफी...