Globaltoday.in | रईस अहमद | रामपुर
उत्तर प्रदेश में कोरोना की मार झेल रहे लोगों को पुलिस की मार भी झेलना पड़ रही है। लॉकडाउन के नियमों के पालन के नाम पर पुलिस की मनमानी भी बढ़ती जा रही है और जिन लोगों के पास दो वक्त की रोटी का इंतजाम नहीं है उन पर कोरोना प्रोटोकॉल के उल्लंघन के नाम पर हजार रुपए का चालान काटा जा रहा है। इतना ही नहीं पुलिस गाली गलौज और मारपीट से भी बाज नहीं आ रही है।
इसका एक जीता जागता सबूत रामपुर के बिलासपुर थाना क्षेत्र में पुलिस वालों द्वारा एक व्यापारी के साथ गाली गलौज और मारपीट की घटना के रूप में देखने को मिला है। पीड़ित व्यापारी भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता था और जैसे ही पार्टी के स्थानीय नेताओं को इसकी सूचना मिली तो भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष बिलासपुर थाना पहुंच गए और पुलिस को जमकर हडकाया। इतना ही नहीं उन्होंने पुलिस की इस बदसलूकी को मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाने की बात भी कही है।
जनपद रामपुर के बिलासपुर थाना क्षेत्र में कोविड-19 के पालन को लेकर पुलिस द्वारा व्यापारी एवं भाजपा कार्यकर्ता की पिटाई के बाद सत्ताधारी पार्टी के जिलाध्यक्ष अभय गुप्ता ने इस घटना की जबरदस्त निंदा की है। वहीं उन्होंने इस तरह की पुलिसिया कार्रवाई के संबंध में मुख्यमंत्री को भी अवगत करा दिया है।
घटना का वीडियो बड़ी तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिसकर्मी सारे नियम कानून को ताक में रखकर व्यापारी की वहशियाना तरीके से इसलिए पिटाई कर रहे हैं कि उसने रोजी रोटी कमाने के लिए अपनी दुकान को खोल लिया था। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस के इस कारनामे की जबरदस्त निंदा की जा रही है।
भाजपा जिलाध्यक्ष अभय गुप्ता के मुताबिक बिलासपुर में जो व्यापारी के साथ घटना हुई है वह कहीं ना कहीं हमारे पार्टी का कार्यकर्ता भी है। उसके साथ इतनी बदतमीजी, एक आम आदमी के साथ इतनी बदतमीजी हो रही होगी। इसको देख कर मुझे जैसे आज सूचना मिली जैसे ही मेरे पास यह वीडियो आया है मैं तुरंत ही बिलासपुर आया हूं और मैंने अपने उच्च अधिकारियों से भी बात की है और जो प्रदेश के वरिष्ठ नेता हैं माननीय मुख्यमंत्री तक यह बात पहुंचाई है। निश्चित रूप से इन लोगों ने जिन्होंने बदतमीजी की है कार्यवाही होगी और कभी भी किसी भी कीमत पर पूरे जनपद में कार्यकर्ताओं के साथ या किसी भी आम आदमी के साथ कोई भी ज्यादती नहीं होने देंगे। जहां भी इस तरह की ज्यादती या इस तरह की बदतमीजी होगी तो हम तुरंत कम से कम मैं और भारतीय जनता पार्टी की टीम उनके साथ खड़ी हुई नजर आएंगी।
- अमेरिका और चीन के बाद भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा मेट्रो रेल नेटवर्क वाला देश बना
- लूसी हैमिल्टन को अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया का कप्तान बनाया गया
- अतुल सुभाष मौत केस : पत्नी निकिता समेत सभी आरोपियों को मिली जमानत
- यूपी में दो वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों का तबादला, डीआईजी वैभव कृष्ण को प्रयागराज महाकुंभ की जिम्मेदारी
- बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी: ऑस्ट्रेलिया ने छह विकेट से जीता सिडनी टेस्ट, सीरीज पर 3-1 से कब्जा
- बिहार : निबंधन कार्यालयों में दस्तावेज नवीश संघ का राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन