कोरोना के ख़ौफ़ के चलते अब ज़ीका वायरस ने बढ़ाई टेंशन, कानपुर में 30 नए मामलों के साथ मरीज़ों की संख्या 66 पहुंची

Date:

जुमे के रोज़ नए मामलों की पुष्टि से जिले में कुल मामले बढ़कर 66 हो गए हैं जिनमें 45 पुरुष और 21 महिलाएं शामिल हैं।

उत्तरप्रदेश के कानपुर जिले में ज़ीका वायरस के 30 और मामले सामने आए हैं, जिसके चलते संक्रमितों की संख्या बढ़कर 66 हो गई है। लखनऊ में किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) की वायरोलॉजी लैब और पुणे में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी में किए गए परीक्षणों से 30 नए मामले सामने आए हैं। 23 अक्टूबर को शहर में वायरस का पहला मामला सामने आने के बाद से यह संक्रमण में एक दिन की सबसे बड़ी छलांग है।

नवजीवन की खबर के मुताबिक़ नए मामलों में संक्रमितों में तीन महिलाएं और 27 पुरुष हैं। बुधवार तक चार लड़कियों समेत महिलाओं की संख्या 18 थी और तीन और संक्रमितों के साथ अब महिला मरीजों की संख्या 21 हो गई है। कानपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नेपाल सिंह ने कहा कि गुरुवार की नए मामलों की पुष्टि से जिले में कुल मामले बढ़कर 66 हो गए हैं जिनमें 45 पुरुष और 21 महिलाएं शामिल हैं।

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

इजराइल ने गाजा के साथ-साथ लेबनान पर भी हमले शुरू कर दिए

इजराइल ने गाजा के साथ-साथ लेबनान पर भी हमले...

सपा नेता आजम खान की पत्नी और बेटे को शत्रु संपत्ति मामले में रेगुलर बेल

मामला आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी से जुड़ा है,...