ईडी और सीबीआई की कार्यवाही का मुख्तार अब्बास नकवी ने किया समर्थन
उत्तर प्रदेश/रामपुर: पूर्व कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने दिल्ली से लखनऊ जाते हुए रास्ते में रामपुर स्थित अपने आवास पर भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। पूर्व कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ईडी और सीबीआई द्वारा की जा रही कार्यवाहीओं के समर्थन में नजर आए।
ईडी और सीबीआई सरकार का गहना
मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि पहले ईडी और सीबीआई सरकार का तोता-मैना हुआ करते थे, आज ईडी और सीबीआई सरकार का तोता मैना नहीं बल के कानून का गहना है। वहीं वक़्फ़ की संपत्तियों और मदरसों की जांच पर मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि मदरसों का और वक़्फ़ की सम्पत्तियों का सर्वे हो रहा है, इसमें किसी को क्या आपत्ति हो सकती है? नक़वी ने कहा,”पहले वक्फ बोर्ड भू-माफियाओं के चंगुल में बुरी तरह फंसा हुआ था, आज सरकार अगर यह सर्वे कर रही है तो बहुत अच्छा कर रही है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने ईडी और सीबीआई को सरकार का तोता- मैना कहने वालों के लिए कहा कि जो करप्शन के क्रांतिकारी हैं उनकी इस तरह की बयान, बहादुरी और बकवास… बहादुरी केवल इसलिए हो रही है क्योंकि वह खुद तमाम तरह के सवालों के घेरे में फस गए हैं और जो खुद पूरी तरह से सवालों के घेरे में फंसे हों उनका इस तरह से सवाल करना, इस तरह से बयान बहादुरी करना किसी को भी स्वीकार नहीं होगा और इसलिए इस बात को अच्छी तरह समझना चाहिए कि एक समय था जब ईडी और सीबीआई सरकारों का तोता मैना हुआ करता था, आज जो है ईडी हो सीबी ई हो या और भी जो संवैधानिक कानूनी एजेंसियां हैं वह कानून का गहना हैं और कानून के रक्षक हैं। इसमें किसी को भी डरने की जरूरत नही है और ना डराने की जरूरत है और सभी के संविधानिक अधिकार सुरक्षित हैं, महफूज हैं, मजबूत हैं, उसको कोई भी नुकसान नहीं पहुंचा सकता, जहां तक सवाल है कुछ ऑर्गेनाइजेशन हैं, यह कुछ संगठन हैं जो धर्म के सुरक्षा कवच बनाकर के देश के स्वार्थ के देश की एकता के भाईचारे के ताने-बाने को राजनैतिक स्वार्थ के लिए छिन्न-भिन्न करने की, ध्वस्त करने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे संगठनों के खिलाफ कार्यवाही शुरू हुई है हो रही है और आगे भी होगी क्योंकि एक बात समझना चाहिए कि जो लोग धर्म को सुरक्षा कवच बनाकर के इस तरह के आतंकी हिंसक गतिविधियां करते हैं न वो मुल्क के हितैषी हैं, ना मजहब के हितेषी हैं और ना ही वह किसी भी माहौल के हितेषी हैं, ऐसे लोगों के खिलाफ कार्यवाही भी होनी चाहिए और समाज को भी एकजुट होकर के ऐसे लोगों को आइसोलेट करना चाहिए, ध्वस्त करना चाहिए।
मुख्तार अब्बास नकवी ने मदरसों और वक्फ बोर्ड के सर्वे के सवाल पर कहा,”जहां तक सवाल है मदरसों का या वक्फ बोर्ड की जो प्रॉपर्टी है उनमें जो सर्वे हो रहा है उस सर्वे पर जो लोग सियासी सवाल और संप्रदायिक सवाल कर रहे हैं वह खुद इन मदरसों को इन वक्फ बोर्ड की प्रॉपर्टी को सवालों के घेरे में खड़े करने की कोशिश कर रहे हैं क्योंकि कुछ लोगों को लगता है हम इस तरह के इमोशनल ब्लैक मेलिंग करके या इस तरह के भावनात्मक रूप से लोगों को भड़का करके, उनकी सियासत करके लोगों को गुमराह कर लेंगे, अरे भाई सर्वे हो रहा है उसमें किसी को आपत्ति क्या हो सकती है? वह जमीन कहां की है, मदरसे कहां बने, कौन चला रहा है, कितने बच्चे उसमें हैं, क्या हो रहा है इसमें क्या प्रॉब्लम है? वक्फ की प्रॉपर्टी को क्या हो रहा है, उसकी भी सबको जानकारी होनी चाहिए, यह काम तो खुद वक़्फ बोर्डों को करना था लेकिन वक़्फ बोर्ड तो खुद भू-माफियाओं चंगुल में फंसा हुआ है तो इसलिए वह करता नहीं इसलिए सरकार कर रही है, अच्छी बात है।
- Winter Vaccation Anounced In J&K Degree Colleges
- National Urdu Council’s Initiative Connects Writers and Readers at Pune Book Festival
- पुणे बुक फेस्टिवल में राष्ट्रीय उर्दू परिषद के तहत ”मेरा तख़लीक़ी सफर: मुसन्निफीन से मुलाक़ात’ कार्यक्रम आयोजित
- एएमयू में सर सैयद अहमद खान: द मसीहा की विशेष स्क्रीनिंग आयोजित
- Delhi Riots: दिल्ली की अदालत ने 4 साल बाद उमर खालिद को 7 दिन की अंतरिम जमानत दी
- पत्रकारों पर जासूसी करने के आरोप में आयरिश पुलिस पर भारी जुर्माना लगाया गया