नई दिल्ली: दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा केजरीवाल को एजेंसी की किसी दंडात्मक कार्रवाई से राहत देने से इनकार करने के कुछ ही घंटों बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। किसी मुख्यमंत्री का पद पर रहने के दौरान गिरफ़्तार होने का यह पहला मामला है।
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन मामले में आज बृहस्पतिवार रात दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया।
दिल्ली उच्च न्यायालय (Delhi High Court) द्वारा केजरीवाल को एजेंसी की किसी दंडात्मक कार्रवाई से राहत देने से इनकार करने के कुछ ही घंटों के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया। किसी मुख्यमंत्री का पद पर रहने के दौरान गिरफ़्तार होने का यह पहला मामला है।
अधिकारियों ने बताया कि उच्च न्यायालय के आदेश के तुरंत बाद, ईडी की एक टीम केजरीवाल के आवास पर पहुंची और तलाशी ली और उसके बाद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया गया।
सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी पर राहुल गाँधी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा,”डरा हुआ तानाशाह, एक मरा हुआ लोकतंत्र बनाना चाहता है। मीडिया समेत सभी संस्थाओं पर कब्ज़ा, पार्टियों को तोड़ना, कंपनियों से हफ्ता वसूली, मुख्य विपक्षी दल का अकाउंट फ्रीज़ करना भी ‘असुरी शक्ति’ के लिए कम था, तो अब चुने हुए मुख्यमंत्रियों की गिरफ्तारी भी आम बात हो गई है।
INDIA इसका मुंहतोड़ जवाब देगा।”
केजरीवाल की गिरफ्तारी पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने केजरीवाल की गिरफ्तारी को असंवैधानिक करार दिया है। कांग्रेस नेता ने अपने एक्स(X) हैंडल पर लिखा, “चुनाव के चलते दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल को इस तरह टार्गेट करना एकदम गलत और असंवैधानिक है। राजनीति का स्तर इस तरह से गिराना न प्रधानमंत्री जी को शोभा देता है, न उनकी सरकार को।”
“अपने आलोचकों से चुनावी रणभूमि में उतरकर लड़िये, उनका डटकर मुक़ाबला करिए, उनकी नीतियों और कार्यशैली पर बेशक हमला करिए – यही लोकतंत्र होता है। मगर इस तरह देश की सारी संस्थाओं की ताकत का अपने राजनीतिक मक़सद को पूरा करने के लिए इस्तेमाल करना, दबाव डालकर उन्हें कमज़ोर करना लोकतंत्र के हर उसूल के ख़िलाफ़ है।”
“देश के विपक्ष की सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस के बैंक खाते फ्रीज़ कर दिये गये हैं, तमाम राजनीतिक दलों और उनके नेताओं पर ED, CBI, IT का दिन रात दबाव है, एक मुख्यमंत्री जेल में डलवा दिये गये हैं, अब दूसरे मुख्यमंत्री को भी जेल ले जाने की तैयारी हो रही है। ऐसा शर्मनाक दृश्य भारत के स्वतंत्र इतिहास में पहली बार देखने को मिल रहा है।”
कुंवर दानिश अली ने कहा है कि केजरीवाल की गिरफ्तारी सरकार को भारी पड़ेगी। उन्होंने अपने एक्स(X) हेडल पर लिखा,” दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री @ArvindKejriwal जी की गिरफ़्तारी सरकार को भारी पड़ेगी। देश लोकतंत्र का पर्व मना रहा है और सरकार ED के ज़रिये इसके रंग में भंग करने का प्रयास कर रही है लेकिन अब जनता की बारी है। 4 जून के नतीजे बता देंगे कि यह सरकार की बड़ी भूल थी।”
सीताराम येचुरी(Sitaram Yechuri) ने केजरीवाल की गिरफ्तारी की निंदा की है। उन्होंने अपने एक्स(X) हेंडल पर लिखा,” ईडी द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी की कड़ी निंदा करता हूं। गिरफ्तार होने वाले यह भारतीय गुट के दूसरे मौजूदा मुख्यमंत्री हैं।
जाहिर है, मोदी और भाजपा मौजूदा चुनावों में लोगों द्वारा नकारे जाने से घबरा गए हैं। दलबदल कर भाजपा में शामिल होने वाले सभी विपक्षी नेताओं को सुरक्षा और संरक्षण दिया जाता है। वे ‘सत्य हरिश्चंद्र’ हैं!
ये गिरफ़्तारियाँ केवल लोगों की भाजपा को हराने, लोकतंत्र और भारतीय संविधान की रक्षा करने की इच्छा को मजबूत करेंगी।”
उधर कुछ लोगों ने केजरीवाल की गिरफ्तारी को कांग्रेस की प्रेस कांफ्रेंस में उठाये गए सवालों को दबाने की कोशिश बताया है।
सुरेंद्र राजपूत ने लिखा है,” आज केजरीवाल को गिरफ़्तार कर लिया ताकि कॉंग्रेस के आजके आरोप और प्रेस कॉन्फ्रेंस कल के अख़बार के पन्नो में खो जाए । यहां विपक्ष को विपक्ष से ही मारकर अहंकार की सत्ता का नँगा नाच चल रहा है । मुख्य विपक्ष का बैंक खाता फ्रीज़, इस ख़बर को रोकने के लिए दूसरे लीडर की गिरफ़्तारी और सरकार से कोई सवाल नही,जनता देखे,अगर यह तीसरी बार सत्ता में आ गए,तो सांस लेने के लिए परमीशन लेनी पड़ेगी, सम्भल जाओ,अगर ज़रा भी समझ है….”
वरिष्ठ पत्रकार संजय कुमार ने अपने एक्स हेंडल पर लिखा है,”केजरीवाल की गिरफ्तारी क्यों हुई? दरअसल संघ परिवार के लिए केजरीवाल की उपयोगिता अब खत्म सी हो गई है। लिहाजा उनका इस्तेमाल हेडलाइन मैनेजमेंट के लिए ही हो रहा था। मगर लोकसभा चुनाव में मोदी की पतली हालत को देखते हुए गिरफ्तारी हुई है। ताकि दिल्ली की 7 सीटों पर लड़ाई थोड़ी आसान हो जाए।”
- एक दूसरे के रहन-सहन, रीति-रिवाज, जीवन शैली और भाषा को जानना आवश्यक है: गंगा सहाय मीना
- Understanding Each Other’s Lifestyle, Customs, and Language is Essential: Ganga Sahay Meena
- आम आदमी पार्टी ने स्वार विधानसभा में चलाया सदस्यता अभियान
- UP Bye-Elections 2024: नेता प्रतिपक्ष पहुंचे रामपुर, उपचुनाव को लेकर सरकारी मशीनरी पर लगाए गंभीर आरोप
- लोकतंत्र पर मंडराता खतरा: मतदाताओं की जिम्मेदारी और बढ़ती राजनीतिक अपराधीकरण- इरफान जामियावाला(राष्ट्रीय प्रवक्ता, आल इंडिया पसमंदा मुस्लिम महाज़)
- एएमयू संस्थापक सर सैय्यद अहमद खान को भारत रत्न देने की मांग उठी