रामपुर: सोने की तस्करी लूट मामले में मुठभेड़, एक आरोपी के पांव में गोली लगी, सीआरपीएफ जवान सहित पांच गिरफ्तार

Date:

रामपुर(रिज़वान ख़ान): रामपुर पुलिस ने एक मुठभेड़ के बाद सोना तस्करी में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसमें अमरोहा निवासी सीआरआपीएफ जवान भी शामिल हैं। मुठभेड़ के दौरान एक आरोपी के पांव में गोली लगी है। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

रामपुर के टांडा में बीते कुछ वर्षों में सोना तस्करी ने अपनी जड़े बहुत गहराई तक जमा ली हैं। जिसके चलते देश भर की विभिन्न सरकारी एजेंसियां समय-समय पर टांडा आकर छापा मारती रहती हैं।

हाल ही में बरेली में तस्करी कर लाए गए सोने की लूट के मामले में दो सोना तस्करों को गिरफ्तार किया गया था। बाद मे दो और तस्करो क़ो गिरफ्तार किया गया है।

बुधवार को एसओजी नगर के विभिन्न मोहल्लों में छापा मारा और लोगों से पूछताछ की। रात में एसओजी तीन और लोगों को गिरफ्तार कर साथ ले गई। एसओजी की लगातार कार्रवाई से सोना तस्करों में दहशत है। आगे भी और पुलिस की गिरफ्त मे गोल्ड तस्कर आ सकते है।

पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता कर एसपी रामपुर राजेश द्विवेदी ने बताया कि थाना मिलक पुलिस व एसओजी टीम बृहस्पतिवार देर रात संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की चेकिंग कर रही थी। चेकिंग के दौरान एक ब्रेजा गाड़ी यूपी 23 एबी 7186 में बैठे कुछ व्यक्तियों द्वारा पुलिस टीम को देखकर धनेली उत्तरी कट से नवदिया चौराहे की तरफ गाड़ी भगाने का प्रयास किया।

शक होने पर पुलिस ने गाड़ी का पीछा कर घेरने की कोशिश की तो कार एनएच-24 हाईवे से नवदिया चौराहे की सड़क के दाहिनी तरफ खाई पर अटक गइ गई। एसपी ने बताया कि तभी गाड़ी में से 3 व्यक्ति उतर कर भागने लगे। उनमे से दो व्यक्तियों ने पुलिस पर फायर कर दिया।

पुलिस टीम ने भी आत्मरक्षा के लिए जवाबी फायरिंग की, उसमें एक व्यक्ति के टांग में गोली लग गई और वो घायल हो गया। जबकि दो साथियों सहित तीन लोगों को मौके पर गिरफ्तार कर लिया। घायल ने अपना नाम शफीक उर्फ गटुआ निवासी मोहल्ला नीम कस्बा टांडा बताय।

उसने यह भी बताया कि थाना टांडा का हिस्ट्रीशीटर है और उसके खिलाफ पूर्व में कई मुकदमे दर्ज हैं। मौके पर पकडे़ गए शफीक के दो अन्य साथियों ने पूछताछ में अपना नाम इंतखाब अली पुत्र इस्तखार हुसैन व दानिश पुत्र अब्दुल मुत्तलिब निवासी ग्राम टिकिया फतेहपुर थाना डिडौली जनपद अमरोहा बताया।

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

रामपुर: टैक्स बार एसोसिएशन की साधरण सभा आयोजित

रामपुर टैक्स बार एसोसिएशन की एक साधारण सभा कल...

अमेरिका ने 5 और ईरानी संस्थाओं पर प्रतिबंध लगाए

संयुक्त राज्य अमेरिका ने पांच और ईरानी संस्थाओं और...

ट्रम्प ने 90 दिन की टैरिफ छूट की घोषणा की, चीन पर टैरिफ बढ़ाकर 125% किया

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने पिछले सप्ताह लगाए...