रामपुर(रिज़वान ख़ान): रामपुर पुलिस ने एक मुठभेड़ के बाद सोना तस्करी में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसमें अमरोहा निवासी सीआरआपीएफ जवान भी शामिल हैं। मुठभेड़ के दौरान एक आरोपी के पांव में गोली लगी है। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रामपुर के टांडा में बीते कुछ वर्षों में सोना तस्करी ने अपनी जड़े बहुत गहराई तक जमा ली हैं। जिसके चलते देश भर की विभिन्न सरकारी एजेंसियां समय-समय पर टांडा आकर छापा मारती रहती हैं।
हाल ही में बरेली में तस्करी कर लाए गए सोने की लूट के मामले में दो सोना तस्करों को गिरफ्तार किया गया था। बाद मे दो और तस्करो क़ो गिरफ्तार किया गया है।
बुधवार को एसओजी नगर के विभिन्न मोहल्लों में छापा मारा और लोगों से पूछताछ की। रात में एसओजी तीन और लोगों को गिरफ्तार कर साथ ले गई। एसओजी की लगातार कार्रवाई से सोना तस्करों में दहशत है। आगे भी और पुलिस की गिरफ्त मे गोल्ड तस्कर आ सकते है।
पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता कर एसपी रामपुर राजेश द्विवेदी ने बताया कि थाना मिलक पुलिस व एसओजी टीम बृहस्पतिवार देर रात संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की चेकिंग कर रही थी। चेकिंग के दौरान एक ब्रेजा गाड़ी यूपी 23 एबी 7186 में बैठे कुछ व्यक्तियों द्वारा पुलिस टीम को देखकर धनेली उत्तरी कट से नवदिया चौराहे की तरफ गाड़ी भगाने का प्रयास किया।
शक होने पर पुलिस ने गाड़ी का पीछा कर घेरने की कोशिश की तो कार एनएच-24 हाईवे से नवदिया चौराहे की सड़क के दाहिनी तरफ खाई पर अटक गइ गई। एसपी ने बताया कि तभी गाड़ी में से 3 व्यक्ति उतर कर भागने लगे। उनमे से दो व्यक्तियों ने पुलिस पर फायर कर दिया।
पुलिस टीम ने भी आत्मरक्षा के लिए जवाबी फायरिंग की, उसमें एक व्यक्ति के टांग में गोली लग गई और वो घायल हो गया। जबकि दो साथियों सहित तीन लोगों को मौके पर गिरफ्तार कर लिया। घायल ने अपना नाम शफीक उर्फ गटुआ निवासी मोहल्ला नीम कस्बा टांडा बताय।
उसने यह भी बताया कि थाना टांडा का हिस्ट्रीशीटर है और उसके खिलाफ पूर्व में कई मुकदमे दर्ज हैं। मौके पर पकडे़ गए शफीक के दो अन्य साथियों ने पूछताछ में अपना नाम इंतखाब अली पुत्र इस्तखार हुसैन व दानिश पुत्र अब्दुल मुत्तलिब निवासी ग्राम टिकिया फतेहपुर थाना डिडौली जनपद अमरोहा बताया।
- एक दूसरे के रहन-सहन, रीति-रिवाज, जीवन शैली और भाषा को जानना आवश्यक है: गंगा सहाय मीना
- Understanding Each Other’s Lifestyle, Customs, and Language is Essential: Ganga Sahay Meena
- आम आदमी पार्टी ने स्वार विधानसभा में चलाया सदस्यता अभियान
- UP Bye-Elections 2024: नेता प्रतिपक्ष पहुंचे रामपुर, उपचुनाव को लेकर सरकारी मशीनरी पर लगाए गंभीर आरोप
- लोकतंत्र पर मंडराता खतरा: मतदाताओं की जिम्मेदारी और बढ़ती राजनीतिक अपराधीकरण- इरफान जामियावाला(राष्ट्रीय प्रवक्ता, आल इंडिया पसमंदा मुस्लिम महाज़)
- एएमयू संस्थापक सर सैय्यद अहमद खान को भारत रत्न देने की मांग उठी