सम्भल में पुलिस और पशु तस्कर में मुठभेड़

0
171

Globaltoday.in|राहेला अब्बास | सम्भल

उत्तर प्रदेश के जनपद सम्भल(Sambhal) में वाहन चेकिंग के दौरान कार सवार पशु तस्करों को रोकने पर पुलिस और पशु तस्करो के बीच मुठभेड़ हो गयी. मुठभेड़ में एक बदमाश ज़ीशान गोली लग गयी और एक पुलिसकर्मी भी गोली लगने से घ्याल हो गया.

मुठभेड़(Encounter) की सूचना पर कई थानों के पुलिस बल के साथ सम्भल के एएसपी और सीओ मौके पर पहुँच गए.

सम्भल के असमोली थाना इलाके में देर रात पुलिस और कार सवार पशु तस्करों में मुठभेड़ हो गई जिसमें गोली लगने से एक पशु तस्कर ज़ीशान घायल हो गया जिसे पुलिस ने फौरन दबोच लिया जबकि अन्य तस्कर मौका पाकर भाग गए. मुठभेड़ में एक सिपाही को भी गोली लगी है.

[quads id=1]

सम्भल पुलिस के अनुसार थाना पुलिस मढ़न के पास गश्त कर रही थी इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि मंसूरपुर माफी को जाने वाले मार्ग पर पशु तस्कर गुजर रहे हैं. सूचना पर थाना प्रभारी रणवीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम को सामने से कार आती दिखाई दी. पुलिस को सामने देख कार से आ रहे पशु तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी तुरंत मोर्चा संभाला और घेराबंदी करते हुए फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस की गोली लगने से एक पशु तस्कर घायल हो गया जिसको पुलिस ने दबोच लिया। फ़ायरिंग में एक सिपाही को भी गोली लगी है.

[quads id=2]

पकड़े गए बदमाश की पहचान मदाला के जीशान के रूप में हुई जिस पर एक दर्जन से ज्यादा केस पहले से ही दर्ज बताये गए हैं. घायल पशु तस्कर और घायल सिपाही को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया.

एसपी अलोक जायसवाल ने ग्लोबलटुडे को बताया कि बदमाशों के पास से सेंट्रो कार, तमंचा, कारतूस और पशु काटने के उपकरण भी बरामद हुए हैं।