दिल्ली के रोहिणी इलाके में स्थित सीआरपीएफ स्कूल के बाहर विस्फोट की घटना की जांच में अब एनएसजी शामिल हो गई है। फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल का मुआयना कर सैंपल लिए हैं।
नयी दिल्ली: राजधानी दिल्ली के रोहिणी जिले के प्रशांत विहार इलाके में रविवार को सीआरपीएफ स्कूल के पास एक जोरदार धमाका हुआ। धमाके की आवाज से आसपास के लोग दहशत में आ गए। धमाके से आस-पास की दुकानों को भी नुकसान पहुंचा है। प्रशासनिक अधिकारियों ने अपनी जांच शुरू कर दी है। इन सब के बीच राहत की बात यह है कि धमाके में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने इलाके को बैरिकेड लगाकर सील कर दिया है। इसके आलावा, फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी टीम को मौके पर बुलाया गया है। एफएसएल की टीम धमाके के कारणों की जांच करेगी, ताकि यह स्पष्ट हो जाए कि यह कोई हमला है या हादसा। घटनास्थल पर दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की टीम भी पहुंच गई है।
दिल्ली विस्फोट की जांच में एनएसजी की शामिल होने से पहले रोहिणी के प्रशांत विहार इलाके में स्थित सीआरपीएफ स्कूल के बाहर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। मौके पर पहुंचने के बाद एनएसजी ने पूरा स्पॉट अपने कब्जे में ले लिया है। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर इसके सैंपल लिए हैं। डॉग स्क्वॉयड की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया है। मौके से कुछ तारनुमा चीजें भी बरामद होने की सूचना है।
दिल्ली में प्रशांत विहार इलाके में सीआरपीएफ स्कूल के बाहर रविवार की सुबह करीब सात बजे विस्फोट की घटना सामने आई थी। विस्फोट से पहले दिल्ली पुलिस और दिल्ली फायर सेवा विभाग को इसकी सूचना मिली थी। घटनास्थल से पुलिस को कुछ नहीं मिला है. धमाके की आवाज से आसपास की गाड़ियों के शीशे टूट गए।
- IGP Kashmir visits injured civilians of Srinagar grenade aattack
- अमेरिका ने रूस को सैन्य उपकरण सप्लाई करने वाली 19 भारतीय कंपनियों पर प्रतिबंध लगा दिया
- ‘कब्रिस्तान में जगह न मिले तो मुझे घर में ही दफना देना’, फिलिस्तीनी की दिल दहला देने वाली वसीयत आई सामने
- फैशन डिजाइनर रोहित बल के निधन पर रामपुर के नवाब ने जताया शोक