सन 2011 से सन 2016 तक 5 साल से भी अधिक समय यानी 62 महीने कि लंबी अवधि में मात्र 38 दिन स्कूल में उपस्थित रहकर ₹530000 वेतन के भी सरकार से वसूलने वाली शिक्षिका के खिलाफ ठोस कार्रवाई करने में 2016 से 2021 तक 5 वर्ष में बेसिक शिक्षा विभाग नाकाम रहा लेकिन ग्लोबल टुडे (Globaltoday) पर खबर चलने के बाद हड़कंप मच गया और प्रशासन हरकत में आ गया।
रामपुर: एक ऐसी टीचर जो बिना स्कूल आये लेती रही वेतन
आखिर शिक्षिका और उसके संरक्षकों के खिलाफ बैठी जांच में कार्रवाई करते हुए थाना अजीम नगर में धारा 409, 420 आईपीसी के अंतर्गत एफआईआर (F.I.R) दर्ज कर ली गई है और सरकार से वसूले गए वेतन की भी रिकवरी करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
रामपुर जिले के सैदनगर नगर ब्लॉक के कुम्हरिया गाँव के प्राथमिक विद्यालय में सन 2011 और सन 2016 के बीच 5 साल से अधिक लगभग 62 महीने तक तैनात रहने वाली शिक्षिका प्रीति यादव ने सरकार से वेतन भी आहरण करती रही लेकिन उसकी स्कूल में उपस्थिति मात्र 38 दिन ही रही थी।
इस मामले पर जांच होती रही लेकिन पिछले 5 साल से कोई कार्यवाही नहीं हो रही थी। अब जब ग्लोबल टुडे (Globaltoday) पर खबर चली है तो प्रशासन हरकत में आया है और सुनिये जिलाधिकारी महोदय क्या कह रहे हैं:-
जिला अधिकारी आंजनेय कुमार सिंह से बात की तो उन्होंने बताया एक शिकायत काफी लंबे समय से आ रही थी सैदनगर ब्लॉक में एक शिक्षिका ने ज्वाइन करने के बाद इसके बाद वे नाम मात्र को ही स्कूल आई थी। शिक्षका की थोड़ी बहुत कटौती करने के बाद उसने 5:30 लाख का वेतन निकाल लिया।
बीएसए, एबीएसए के लिखने के बाद भी इस का वेतन निकाला गया यह लिखने के बाद भी के इसकी सेवा समाप्ति कर दी जाए। इसने धोखाधड़ी की है इसलिए बीएसए ने जांच करके मुझे आख्या दी है। इसमें बीएसए के द्वारा कार्रवाई भी की गई है उन्होंने शासन को रिकवरी के लिए लिखा है और आगे की कार्यवाही के लिए लिखा गया है। इस समय शिक्षिका जहां पर तैनात है वहां पर भी लिखकर भेजा गया है। साथ ही जैसा एबीएसए का रिपोर्ट आया था कि शिक्षिका और उसके के पति द्वारा दबाव बनाया जाता था उनकी सैलरी निकालने में…अगर किसी अन्य का भी रोल रहा है, उसमें सैलरी किस तरह से निकाली गई है उसमें भी प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस द्वारा विवेचना करके इसमें अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
- एक दूसरे के रहन-सहन, रीति-रिवाज, जीवन शैली और भाषा को जानना आवश्यक है: गंगा सहाय मीना
- Understanding Each Other’s Lifestyle, Customs, and Language is Essential: Ganga Sahay Meena
- आम आदमी पार्टी ने स्वार विधानसभा में चलाया सदस्यता अभियान
- UP Bye-Elections 2024: नेता प्रतिपक्ष पहुंचे रामपुर, उपचुनाव को लेकर सरकारी मशीनरी पर लगाए गंभीर आरोप
- लोकतंत्र पर मंडराता खतरा: मतदाताओं की जिम्मेदारी और बढ़ती राजनीतिक अपराधीकरण- इरफान जामियावाला(राष्ट्रीय प्रवक्ता, आल इंडिया पसमंदा मुस्लिम महाज़)
- एएमयू संस्थापक सर सैय्यद अहमद खान को भारत रत्न देने की मांग उठी