किसान आंदोलन: किसानों ने राज्यमंत्री आवास का घेराव किया

Date:

कृषि विधेयक कानून को लेकर आज किसानों का सभी मुख्यालय पर मंत्री ,सांसद, विधायक और सांसद के आवास का घेराव का कार्यक्रम था। इस कार्यक्रम के तहत आज भारतीय किसान यूनियन के सभी संगठनों के पदाधिकारियों और किसानों ने सबसे पहले राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख के आवास का घेराव किया। उसके बाद भाजपा की विधायक राजबाला का घेराव किया और उसके बाद डीएम आवास का घेराव किया। इस दौरान चप्पे-चप्पे पर पुलिस थी और उसके बाद राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को दिया।

देश में इन दिनों किसानों का आंदोलन बहुत तेजी से और बढ़ता जा रहा है। नये कृषि विधेयक कानून को लेकर देश का किसान आक्रोश में है।

पिछले 18 दिनों से किसान कड़कती ठंड में खुले आसमान के नीचे, सड़क पर दिल्ली में विरोध प्रदर्शन करने को मजबूर हैं। सभी किसान इस कृषि विधेयक कानून को वापस करने की मांग कर रहा है।

    इसी कानून को लेकर आज पूरे देश में सरकार के मंत्रियों विधायकों और सांसदों का किसानों द्वारा घेराव का कार्यक्रम था। जिसमें आज तहसील बिलासपुर में जल संचय राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख के आवास का किसानों ने घेराव किया। बलदेव सिंह औलख उस समय घर पर नहीं थे।

    उसके बाद किसानों ने भाजपा की तहसील मिलक से विधायक राजबाला के आवास का घेराव किया वह भी घर पर नहीं मिली।

    उसके बाद डीएम आवास का घेराव किया। डीएम साहब भी किसानों से नहीं मिले। उसके बाद राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को दिया।

    भारतीय किसान यूनियन के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोहम्मद हनीफ वारसी ने राज्यमंत्री हमारी विधानसभा से विधायक है और यहीं से मंत्री बने हैं और 99% वोट हम लोगों ने इनको दिया है।हनीफ़ वारसी ने कहा हमारा तो राज्यमंत्री से ये कहना है वे इस किसान विरोधी सरकार से इस्तीफा देकर किसान के साथ आ जाएँ, हम दोबारा आप को जिता देंगे।

    हनीफ वारसी ने कहा यह धरना प्रदर्शन ज्ञापन एक नमूना है। उन्होंने कहा कि कल किसान दिल्ली के लिए कूच करेंगे। अगर सरकार ने यह तीनों काले कानून वापस नहीं लिए तो उसके बाद हम अपने पशुओं को भी वहां पर लेकर जाएंगे क्यूँकि पशुओं को यहां कौन देखेगा। पशुओं को सड़क किनारे बांधेंगे, वहीं दूध निकालेंगे और पियेंगे और वहीं धरने पर रहेंगे।

    Share post:

    Visual Stories

    Popular

    More like this
    Related

    हिज़बुल्लाह के मिसाइल और ड्रोन हमलों में 2 इज़राइली मारे गए और 20 से अधिक घायल हो गए

    उत्तरी इज़राइल पर हिज़्बुल्लाह के मिसाइल और ड्रोन हमलों...

    ग़ज़ा: इज़रायली सेना का स्कूल पर हवाई हमला, महिलाओं और बच्चों समेत 32 फ़िलिस्तीनी शहीद

    ज़ायोनी सेना ने नुसीरत शिविर में स्थित स्कूल में...

    Weather Update: दिल्ली-NCR में बदला मौसम का मिज़ाज, तेज़ हवाओं के साथ बरसे बादल

    नई दिल्ली: नई दिल्ली: पूरे दिन भीषण गर्मी के बाद...

    सपा सांसद रुचि वीरा पहुंचीं आज़म ख़ान के घर, रामपुर सांसद मोहिबुल्लाह नदवी को दी नसीहत

    रामपुर(रिज़वान ख़ान): उत्तर प्रदेश में हुए लोकसभा चुनाव के...