अर्नब गोस्वामी के खिलाफ कई प्रदेशों में एफ़आईआर दर्ज, हो सकती है जेल

0
145
FIR against Arnab Goswami
सोनिया गांधी पर अभद्र टिप्पणी के बाद घिरे अर्नब गोस्वामी,गिरफ्तारी की मांग ने पकड़ा ज़ोर

Globaltoday.in | उबैद इक़बाल | वेबडेस्क

‘रिपब्लिक टीवी’ के संस्थापक अर्नब गोस्वामी(Arnab Goswami) कांग्रेस पार्टी(Congress) की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी(Sonia Gandhi) के खिलाफ की गई एक अभद्र और अनावश्यक टिप्पणी के बाद चौतरफा घिर गया है।

रिपब्लिक टीवी और अर्नब गोस्वामी के खिलाफ राजस्थान, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, उत्तराखण्ड, महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में एफआईआर(FIR) दर्ज हो चुकी हैं।

सोशल नेटवर्क ट्विटर पर भी विवादित एंकर अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर #ArrestAntiIndiaArnab ट्रेंड हो रहा है। 

दरअसल अर्नब द्वारा महाराष्ट्र के पालघर में हुई मॉब लिंचिंग की घटना से कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का नाम अनावश्यक तौर पर जोड़ने और अमर्यादित टिप्पणी किये जाने के मामले में कांग्रेस ने बेहद सख्त रुख अपनाया है।

कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि अर्नब गोस्वामी ने कोरोना महामारी के दौरान देश के लोगों को गुमराह किया है जिसके कारण उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 153 बी 188 290 500 504 और 505 के साथ-साथ डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत मामला दर्ज किया जाए .

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत(Ashok Gehlot) ने भी अर्नब गोस्वामी पर कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने अर्नब गोस्वामी के सोनिया गांधी पर बयान को घोर निंदनीय बताया है.