प्रधानी की रंजिश में हुई फायरिंग और पत्थरबाजी में तीन घायल, 15 लोग गिरफ़्तार

0
234
Arrested People in Rampur
प्रधानी की रंजिश में हुई फायरिंग और पत्थरबाजी में तीन घायल, पुलिस ने 15 लोगों को किया गिरफ्तार Photo- Globaltoday

Globaltoday.in | रईस अहमद | रामपुर

जहाँ एक तरफ पूरी दुनिया कोरोना वैश्विक महामारी के दंश से जूझ रही है और अब आपसी मतभेद भूलकर एक दुसरे की मदद के लिए आगे बढ़कर आ रहे हैं वहीँ कुछ ऐसे भी लोग हैं जो इस आपदा के समय में भी अपनी उद्दंडता से बाज़ नहीं आ रहे हैं.

 यूं तो पूरे देश में लॉक डाउन जारी है लोगों को घरों से बहार निकलने तक की अनुमति नहीं है साथ ही शासन प्रशासन द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का ख़याल रखने के निर्देश भी हैं. बाबजूद इसके आज जनपद रामपुर(Rampur) के अजीम नगर(Azeem Nagar) थाना क्षेत्र के रतनपुरा शुमाली गांव में घर के पीछे बने प्लाट में इकठ्ठा कुछ लोगों के बैठने को लेकर एक पक्ष ने आपत्ति जताई  जिसके बाद दोनों पक्ष लड़ाई को आमादा हो गए. दोनों पक्षों ने जमकर पत्थरबाज़ी हुयी और जान से मारने की नियत से फायरिंग भी हुयी,इस पूरी घटना का वीडियो अब क्षेत्र में वायरल हो रहा है.

फायरिंग और पत्थरबाजी की घटना में तीन लोगों को चोटें आई हैं जिनका इलाज रामपुर के जिला अस्पताल में किया जा रहा है. इनमे एक व्यक्ति की स्थिति खराब होने के चलते उसे मुरादाबाद रेफर किया गया है.

इस वारदात के बाद पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर लोगों को चिन्हित कर अब तक दोनों पक्षों से 15 लोगों की गिरफ्तारी की है.

आपको बताते चलें मामला प्रधानी रंजिश का है जिनमें पहले सुलाह करा दी गई थी. दोनों पक्षों को 50 हजार के मुचलके पर पाबंद करके छोड़ा गया था जिसके बाद बीते दिन एक बार फिर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और पत्थरबाजी और फायरिंग की घटना को अंजाम दिया।

घटना के बाद से पुलिस ने लगातार दबिश देकर दोनों पक्षों के 15 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से तीन असलाह(देसी तमंचे), कई खोखे और कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस ने इस मामले में महामारी अधिनियम व अन्य सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.


इस संबंध में क्षेत्राधिकारी ब्रह्मपाल सिंह(Brahmpal Singh) ने बताया,” थाना अजीम नगर के ग्राम रतनपुरा शुमाली में इस्तकार और अमीर अहमद दोनों पक्षों में प्रधानी को लेकर थोड़ा तनाव था जिसको लेकर दोनों पक्षों की सुलाह की गई थी. 30 जनवरी से 50 हजार के मुचलके से पाबन्द हैं. आज मामूली विवाद में झगड़ा हुआ, फायरिंग हुई जिसमें 3 लोग इंजर्ड हुए हैं. तीनों लोगों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया था जहां से गंभीर घायल को मुरादाबाद रेफर कर दिया गया है. बाकी इस झगड़े में जो भी लोग थे उनको लॉक डाउन उलंघन और विभिन्न धाराओं में जो अपराध कारित किया गया है 15 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. तीन असलाह बरामद हुए हैं और खोखा कारतूस भी बरामद हुए गांव में फोर्स लगा दिया गया है और पूरी तरह से शांति व्यवस्था कायम है।

घटना के संबंध में जो पथराव और फायरिंग का वीडियो वायरल हुआ है उसके संबंध में मुकदमा कायम है और अरेस्टिंग होगी जो लोग चिन्हित किए गए हैं सभी की अरेस्टिंग होगी अब तक इस मामले में 15 लोग गिरफ्तार हो गए हैं असलाह भी बरामद कर लिया गया है गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।