अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है।
Globaltoday.in | राहेला अब्बास | वेबडेस्क
बराक ओबामा ने ट्वीट(Tweet) कर यह जानकारी दी कि उनको कोरोना(Covid-19) हो गया है। उन्होंने लिखा,”आज मेरा कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया, जबकि मेरे गले में कुछ दिनों से दर्द हो रहा है, लेकिन मैं बेहतर महसूस कर रहा हूं।”
यह भी पढ़ें:-
नाटो और रूस के बीच टकराव हुआ तो तीसरा विश्व युद्ध छिड़ जाएगा : अमेरिकी राष्ट्रपति
उन्होंने आगे लिखा,”उनकी पत्नी मशाल का कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया और हम शुक्रगुजार हैं कि हमें वैक्सीन और बूस्टर डोज दी गई। “
हालांकि बराक ओबामा ने लोगों से अपील भी की कि कोरोना के मामलों की संख्या कम होने पर भी कोरोना का टीका लगवाएं।
- फेक न्यूज से डरा पाकिस्तान, 2 अरब रुपये करेगा खर्च
- लॉस एंजिलिस के उपनगरीय इलाके में लगी आग, 30 हजार लोगों को घर छोड़ने का निर्देश
- Sufi Traditions: The Living Spirit of India’s Inclusive Ethos By Haji Syed Salman Chishty
- चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अफगानिस्तान टीम के मेंटर बनेंगे यूनिस खान: सूत्र
- बांग्लादेश ने शेख हसीना का पासपोर्ट रद्द किया, फिर भी भारत में ही रहेंगी हसीना