बृजभूषण शरण सिंह के बेटे के काफिले की फॉर्च्यूनर ने दो लोगों को रौंदा, मौके पर ही मौत, एक महिला गंभीर

Date:

गोंडा जिले में 2 लड़कों रेहान और शहजाद को कुचलने वाली फॉर्च्यूनर BJP सांसद बृजभूषण शरण सिंह के कॉलेज “नंदिनी एजुकेशन इंस्टिट्यूट” के नाम पर रजिस्टर्ड है।

लखनऊ(नौमान माजिद): उत्तर प्रदेश के गोंडा में अनियंत्रित बीजेपी नेता के काफिले की फॉर्च्यूनर गाड़ी ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दो युवकों रेहान और शहजाद की मौक़े पर ही मौत हो गई। अन्य दो राहगीर गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

जिस फॉर्च्यूनर गाड़ी से हादसा हुआ है वह कैसरगंज लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी करण भूषण सिंह के काफिले में शामिल थी। गाड़ी पर पुलिस स्कॉर्ट लिखा हुआ है।

बताया जा रहा है कि रेहान और शहजाद को कुचलने वाली फॉर्च्यूनर BJP सांसद बृजभूषण शरण सिंह के कॉलेज “नंदिनी एजुकेशन इंस्टिट्यूट” के नाम पर रजिस्टर्ड है।

हादसे में काफिले में शामिल फॉर्च्यूनर गाड़ी भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं, गाड़ी के एयरबैग खुल गए और मौके से काफिले में शामिल सभी लोग फरार हो गए।

घटना से स्थानीय लोगों में गुस्सा पनप गया और आक्रोशित लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का घेराव कर दिया। मौके पर भारी पुलिस फोर्स बुलाया गया है। हादसे की खबर मिलते ही मृतको के परिवार में कोहराम मच गया। मृतक युवकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

काफिले की गाड़ी हुई अनियंत्रित

भीषण हादसा कर्नलगंज थानाक्षेत्र के हुजूरपुर-बहराइच रेलवे क्रॉसिंग के पास हुआ है। बुधवार की सुबह कैसरगंज लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी व मौजूदा बीजेपी सांसद बृज भूषण शरण सिंह के बेटे करण भूषण सिंह के काफिले में शामिल पुलिस स्कॉर्ट लिखी तेज़ रफ्तार फॉर्च्यूनर गाड़ी गाड़ी ने बाइक में टक्कर मार दी। बाइक पर दो युवक सवार थे।

टक्कर इतनी भयानक थी कि बाइक सवार दोनों युवक कई मीटर दूर जा गिरे और उनकी मौत हो गयी। गाड़ी की चपेट में दो राहगीर भी आ गए जो घायल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

हजारों इजराइली सैनिकों ने गाजा में लड़ने से इनकार कर दिया

तेल अवीव: लगातार युद्ध के बाद तनाव के कारण...

इंस्टाग्राम इनफ्लुएंसर के घर से चोरों ने चुराए 12.5 मिलियन डॉलर के गहने

एक इंस्टाग्राम इनफ्लुएंसर के घर से 1.4 मिलियन ब्रिटिश...
Open chat
आप भी हमें अपने आर्टिकल या ख़बरें भेज सकते हैं। अगर आप globaltoday.in पर विज्ञापन देना चाहते हैं तो हमसे सम्पर्क करें.