सनातन धर्म एवं हिन्दू देवी देवताओं पर आपत्ति जनक टिप्पड़ी करने पर ‘गो-एयर’ ने आसिफ खान को कम्पनी से निकाला

Date:

देश के मुसलमानों ने आसिफ खान की फौरन गिरफ्तारी की मांग उठायी है।

Globaltoday.in | गुलरेज़ खान | बरेली

एयरलाइन कंपनी गो-एयर (Go Air) के एक कर्मचारी आसिफ़ खान के सनातन धर्म एवं हिन्दू देवी देवताओं पर आपत्ति जनक टिप्पड़ी करने पर कम्पनी ने कडा एक्शन लेते हुए आसिफ को कम्पनी से निकाल दिया है।

ख़ानक़ाहे रज़विया नूरिया तहसीनिया के मोहतमिम एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष इत्तेहाद ए अहले सुन्नत मिशन अल्हाज सोहैब रज़ा खान को आईटी सेल से जुड़े विशाल शर्मा ने बताया,” दिल्ली गो एयर के कर्मचारी आसिफ खान ने सनातन धर्म और हिन्दू देवी देवताओं के खिलाफ बोहत अभद्र टिपडी की हैं और जब ट्विटर यूजरस ने ट्रेंड चलाकर “गो एयर ” से शिकायत की तो आसिफ खान को कंपनी से निकाल दिया गया हैं।

Asif Go air

सोहैब मियां ने हुकूमत ए हिन्द से मांग की है कि आसिफ खान को तुरंत गिरफ्तार कर वही कारवाही की जाए जो हमारे पैगम्बरो के गुस्ताखो पर पुलिस कारवाही का प्रावधान हैं। यह हरकत गैर इस्लामिक है क्यूंकि शरीयत मे आया है कि “दूसरे मज़हब के खुदाओ को गाली ना दो के वोह तुम्हारे खुदा को गाली दें ”

हम आसिफ खान की इस हरकत के लिए शर्मिंदा हैं और इसको हिन्दू समाज इस्लाम और मुसलमानो से जोड़कर बिलकुल ना देखें।

हम आसिफ खान और दूसरे लोग जो धर्गुरुओ पर अभद्र टिप्पड़ियां कर रहे हैं सबकी पुरज़ोर निंदा करते हैँ। अगर कोई कहे की हमने जवाब मेँ अभद्र टिपडी की तब भी हम इस बात की इजाज़त नहीं देंगे।

देश का क़ानून सबके लिए बराबर हैं और इंसाफ सबके साथ होना चाहिए। मुसलमानो को हिदायत है कि जवाब मेँ भी किसी को अधिकार नहीं कि दूसरे धर्म गुरुओ को बुरा कहें बल्कि देश के क़ानून पर भरोसा रखें और मज़हबी भावनाओ को भड़काने वाले अपनी क़ौम के ही नहीं बल्कि देश के दुश्मन हैँ। देशवासियो की सदियों से चली आरही तहज़ीब को खोकला करके हिंदुस्तान को नुकसान पहुंचने का काम कर रहे हैँ।

इस कृत की निंदा करने वालों में अतिर खान,बाबर खान, विशाल शर्मा, अमित गुप्ता, विकास राठौर, परवेज़ खान, तहसीन खान, मुदस्सिर मिर्ज़ा, शरीक हुसैन खान,अमन इब्राहिम, मोहम्मद रज़ा, कामरान खान, कबीर लाल, रज़ा इमरान, राहत मिया, शरीक खान, बशर रसूल, नदीम खान, अामीर खान, अली बिन घोसी, तबरेज़ आलम,अली नाज़िम, साहिल सिराज, तारिक़ खान, बिलाल अख्तर, आफ्नान खान, अनवर शान बेग, शारुख सलीम, मुगीस रज़ा आदि हैँ।

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

ए.एम.यू का अल्पसंख्यक दर्जा, न्यायपालिका और कार्यपालिका

भारत के नागरिक माननीय सुप्रीम कोर्ट के आभारी होंगे...

AMU’s Minority Character, the Judiciary and the Executive

The citizens of India would be grateful to the...

IGP Kashmir visits injured civilians of Srinagar grenade aattack

Assures Strict action would be taken against the perpetrators...

अमेरिका ने रूस को सैन्य उपकरण सप्लाई करने वाली 19 भारतीय कंपनियों पर प्रतिबंध लगा दिया

विदेशी मीडिया के मुताबिक, संयुक्त राज्य अमेरिका ने दुनिया...
Open chat
आप भी हमें अपने आर्टिकल या ख़बरें भेज सकते हैं। अगर आप globaltoday.in पर विज्ञापन देना चाहते हैं तो हमसे सम्पर्क करें.