देश इस समय बहुत ही संकट के दौर से गुजर रहा है। एक तरफ तो देश महंगाई, बेरोजगारी और भुखमरी से जूझ रहा है और दूसरी तरफ असामाजिक तत्व सांप्रदायिकता को बढ़ावा दे रहे हैं। इसलिए सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने में मीडिया को अपनी सकारात्मक भूमिका निभानी चाहिए। यह विचार ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्त्तेहादुल मुस्लिमीन(AIMIM) दिल्ली के अध्यक्ष कलीमुल हफ़ीज़ ने व्यक्त किए।
कलीमुल हफ़ीज़ मीडियाकर्मियों और पत्रकारों के लिए मजलिसे इत्तेहादुल मुस्लिमीन दिल्ली द्वारा आयोजित इफ्तार पार्टी में शामिल पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे।
कलीमुल हफ़ीज़ ने कहा कि गोदी मीडिया देश को नुकसान पहुंचा रहा है और देश में मौजूदा हालात का ज़िम्मेदार यही है मीडिया है। गोदी मीडिया समाज में नफरत और दुश्मनी को बढ़ावा देने के लिए दिन-रात झूठी खबरें पेश कर रहा है। देश में बढ़ती गरीबी और बेरोजगारी से इसका कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि अब वैकल्पिक मीडिया यानी सोशल मीडिया और यूट्यूब मीडिया से जुड़े पत्रकारों की जिम्मेदारी है कि समाज के सामने सच्चाई पेश करें।
उन्होंने कहा कि मुख्यधारा का मीडिया पूरी तरह से स्वार्थी हो गया है लेकिन मैं आप सभी को बधाई देता हूं जो झूठ के खिलाफ मजबूती से खड़े हैं, मैं आपके साहस और धैर्य को सलाम करता हूं।
इफ्तार का आयोजन होटल रिवर व्यू अबुल फजल एन्क्लेव, जामिया नगर में किया गया। इफ्तार में 100 से अधिक मीडियाकर्मियों ने भाग लिया।
- Winter Vaccation Anounced In J&K Degree Colleges
- National Urdu Council’s Initiative Connects Writers and Readers at Pune Book Festival
- पुणे बुक फेस्टिवल में राष्ट्रीय उर्दू परिषद के तहत ”मेरा तख़लीक़ी सफर: मुसन्निफीन से मुलाक़ात’ कार्यक्रम आयोजित
- एएमयू में सर सैयद अहमद खान: द मसीहा की विशेष स्क्रीनिंग आयोजित
- Delhi Riots: दिल्ली की अदालत ने 4 साल बाद उमर खालिद को 7 दिन की अंतरिम जमानत दी
- पत्रकारों पर जासूसी करने के आरोप में आयरिश पुलिस पर भारी जुर्माना लगाया गया
- मेरठ में दिल्ली पुलिस का मोस्टवांटेड 50 हजार का ईनामी अनिल उर्फ सोनू मटका एनकाउंटर में ढेर
- Kashmir: Job Scam Unearthed In Kupwara, Investigations Underway: Police
- Driver Killed, Conductor Injured After Truck Falls Into Gorge In Anantnag