आज़म खान की ज़मानत के मामले में आज सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस एल नागेश्वर राव, जस्टिस बीआर गवई, जस्टिस एस गोपन्ना की पीठ ने अपना फैसला सुनाया।
रामपुर से सपा सांसद और समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान को आज सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिल गई है। उत्तर प्रदेश के जनपद रामपुर के कोतवाली थाने से जुड़े एक मामले में उन्हें यह राहत मिली है।
इस मामले में फैसला सुनाते हुए शीर्ष अदालत ने कहा कि आज़म खान अब लंबित मामलों में निचली अदालत से नियमित जमानत लें। नियमित जमानत मिलने तक अंतरिम जमानत जारी रहेगी।
बतादें कि अदालत इस मामले में पहले ही सुनवाई पूरी कर चुकी थी और जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया था। इस मामले में जस्टिस एल नागेश्वर राव, जस्टिस बीआर गवई, जस्टिस एस गोपन्ना की पीठ ने फैसला सुनाया है।
गौरतलब है कि 80 से ज़्यादा मामलों में आजम खान पिछले 26 महीनों से सीतापुर जेल में बंद हैं। एक के बाद एक केस दायर होने से परेशान आजम खान और उनके परवार के लिए यह राहत की खबर है।
आजम खान को ट्रायल कोर्ट से अब तक 88 मामलों में जमानत मिल चुकी है लेकिन 89वें मामले में जमानत को लेकर ट्रायल शुरू होना था। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने अनुच्छेद 142 का प्रयोग कर जमानत दे दी।
- स्वार में थेरेपी सेंटर की शुरूआत, “आप” पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता ने किया उद्घाटन
- सऊदी अरब की अदालत ने आज़मगढ़ के तीन मृतकों के हत्यारे को मौत की सज़ा सुनाई
- इमरान खान भी जल्द होंगे जेल से रिहा: मुख्यमंत्री केपी का दावा
- It is the duty of each person in society to root out corruption: Ravindra Kumar
- भ्रष्टाचार का उन्मूलन समाज के हर व्यक्ति की जिम्मेदारी: रविंद्र कुमार
- Two Killed, 4 Others Injured In Road Accident In Banihal
- हमास ने युद्धविराम पर बातचीत करने की सशर्त इच्छा व्यक्त की
- Kashmiri Student Found Dead in Punjab, J&K Students Association Rakes Up Issue With Punjab and J&K Government.
- DSEK proposes change in school timing in Kashmir from next month