मेरठ- जुए में रुपयों को लेकर विवाद में दो संप्रदाय के लोग आपस में लड़ गए। दोनों पक्षों में जमकर खूनी संघर्ष हुआ,जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। इतना ही नहीं बेखौफ लोग थाने पर ही भिड़ गए जिसके बाद पुलिस ने मौके पर लाठीचार्ज कर दिया और भीड़ को दौड़ा दिया।
घटना मेरठ के थाना देहली गेट क्षेत्र के पत्ता मोहल्ला की है जहां पर कुछ दिन पहले भी इन्हीं लोगों में जुए को लेकर विवाद हुआ था। जब एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की पिटाई कर दी थी। उसी मामले में रंजिश को लेकर आज फिर दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। दोनों तरफ से ख़ूब लाठी डंडे चले। दोनों की तरफ से करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए, जिसके बाद कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची।
लोगों ने कार्रवाई की मांग को लेकर थाने में ही हंगामा शुरू कर दिया। जिसके बाद इस मामले में
सांप्रदायिक रंग ले लिया और फिर दोनों संप्रदाय के लोग थाने पर ही भिड़ गए। कुछ देर तक पुलिस तमाशबीनों की तरह दोनों पक्षों की झड़प देखती रही। लेकिन बाद में पुलिस ने लाठीचार्ज करके भीड़ को दौड़ा दिया।
इसके थाने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया वहीं दूसरे समुदाय के लोग भी कार्रवाई की मांग को लेकर अड़े रहे। हालांकि बड़ा सवाल यह है कि इलाके में जुए सट्टे को लेकर आए दिन बवाल रहता
है। लेकिन उसके बावजूद भी पुलिस ऐसे मामलों पर लगाम कसने को तैयार नहीं है ।
मेरठ से परवेज़ चौहान की रिपोर्ट