Globaltoday.in| रईस अहमद | रामपुर
यतीमखाना बस्ती प्रकरण में सांसद आजम खां एवं तत्कालीन सीओ आले हसन खान के करीबी हेड कॉन्स्टेबल धर्मेन्द्र सिंह चौहान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
सपा सांसद आजम खान (Azam Khan) अपनी विधायक पत्नी और बेटे के साथ इन दिनों सीतापुर जेल में बंद हैं। अब आजम खान के करीबी रहे लोगों को भी एक-एक को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज रही है।
इसी कड़ी में आज आजम खान और तत्कालीन सीओ आले हसन के बेहद करीबी धर्मेंद्र सिंह चौहान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और उसको कोर्ट के समक्ष पेश किया। उसके बाद जेल उसको जेल भेज दिया।
रामपुर की चर्चित यतीमखाना बस्ती को लेकर आजम खान के कई क़रीबियों पर मुकदमे दर्ज हुए थे। इसी कर्म में थाना कोतवाली में पुलिस द्वारा 12 अभियोगों दर्ज हुए थे, जिसमें तत्कालीन सीओ आले हसन का क़रीबी हैड कांस्टेबल धर्मेन्द्र सिहं चौहान लगातार वांछित चल रहा था।
इस मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया,” यतीमखाना प्रकरण में दर्जनों मुकदमे कोतवाली थाने में लिखे गए थे। उन्हीं में से एक महत्वपूर्ण अभियुक्त हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र सिंह चौहान जो इस समय शाहजहांपुर में तैनात है… आज उसकी गिरफ्तारी हुई है। घटना के समय यह रामपुर में तैनात था। तत्कालीन क्षेत्राधिकारी आले हसन का यह गनर हुआ करता था। इसके द्वारा भी वह अपराध कारित किया गए थे. जिसके कारण लगातार वांछित चल रहे इस अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे थे। न्यायालय से भी इस के द्वारा एनबीडब्ल्यू और 82 के नोटिस जारी हुए 82 की उद्घोषणा इसके गृह जनपद एटा में भी कराई गई। पुलिस ने कल इसे कचहरी के पिछले गेट पर गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है यह सेटिंग से आया था. किसी तरह न्यायालय में हाजिर होने आया था ताकि न्यायालय में हाजिर हो करके किसी तरह से अपने आप को बचा ले। आज इसकी गिरफ्तारी कर ली गई है। इसके कब्जे से कुछ घटनाओं से संबंधित कुछ माल भी बरामद हुए हैं। इसमें महत्वपूर्ण जो है ₹500 के पुराने नोट जो उस समय लोगों के घरों से लूटे गए थे।, ₹100 के नोट पुराने, कान के बुंदे हैं, सीडी प्लेयर है, ₹1000 का एक पुराना नोट है, सोने की एक चेन है, चांदी की पायल है, इस तरह से इसकी गिरफ्तारी के बाद यह सामान की बरामदगी भी हुई है।