Globaltoday.in | मुज़म्मिल दानिश | सम्भल
उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना के 27426 नए मरीज मिले हैं। जबकि 103 लोगों की मौत हो गई है। अकेले लखनऊ में ही 6598 नए केस दर्ज हुए हैं।
लेकिन कोरोना महामारी से बचाव के लिए लोग अब भी गंभीर नहीं हैं और प्रशासन की चेतावनी के बाद भी बिना मास्क लगाए घूम रहे हैं। प्रशासन को ऐसे लोगों पर सख्ती करनी पड़ रही है।
जनपद सम्भल में बेतहाशा तेजी से बढ़ते कोरोना संकृमण के बाद बिना मास्क घूमते और मनमानी करते लोगों पर प्रशासन का चाबुक चला है।
पूरा मामला सदर कोतवाली इलाके का है जहां एसडीएम और सीओ ने बिना मास्क घूमते लोगों के चालान काटे हैं। वहीं देर तक दुकानें खोलने वालों की दुकानें बंद कराईं तथा बाजार का समय सुबह 9 से शाम 8 बताते हुए कोरोना के मद्देनजर समय से बाजार खोलने और बंद करने के निर्देश दिए। पुलिस ने कंटेनमेंट ज़ोन में घुसते बाइक सवार का चालान भी किया।
- हिजबुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह के अंतिम संस्कार में हजारों लोग शामिल, ईरान के खामेनेई ने कहा- लड़ाई जारी रहेगी
- ट्रंप, मेलोनी और मोदी को लोकतंत्र के लिए खतरा बताया जाता है: इतालवी पीएम ने ऐसा क्यों कहा?
- विकसित भारत के निर्माण के लिए सभी भारतीय भाषाओं को एक-दूसरे के क़रीब आना होगा: डॉ. शम्स इक़बाल
- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की शानदार जीत, दिग्गजों ने दी बधाई
- इजरायली कैदियों की रिहाई के बावजूद नेतन्याहू ने 620 फलस्तीनी कैदियों की रिहाई को रोका, हमास की प्रतिक्रिया
- सूडान के व्हाइट नील राज्य में फैला हैज़ा, तीन दिनों में 83 लोगों की मौत