इजरायली सेना ने पिछले 48 घंटों के दौरान लेबनानी प्रतिरोध संगठन हिजबुल्लाह के 3 स्थानीय कमांडरों और 70 कार्यकर्ताओं को शहीद करने का दावा किया है।
सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायली सेना की ओर से जारी बयान में दावा किया गया कि पिछले 48 घंटों के दौरान लेबनान पर भारी बमबारी के दौरान हिजबुल्लाह के 3 कमांडर शहीद हो गए हैं।
इजरायली सेना के मुताबिक, बमबारी के दौरान शहीद हुए कमांडर दक्षिणी लेबनान के इलाकों में तैनात थे, ये तीनों कमांडर इजरायली नागरिकों पर कई रॉकेट और मिसाइल हमलों के लिए जिम्मेदार थे।
इजरायली सेना ने पिछले 2 दिनों में दक्षिणी लेबनान में हवाई हमलों और जमीनी अभियानों में हिजबुल्लाह के लगभग 70 आतंकियों को मारने का भी दावा किया है, हालांकि, हिजबुल्लाह ने अभी तक अपने कमांडरों की शहादत पर कोई बयान जारी नहीं किया है।
बता दें कि इजराइल ने हाल के दिनों में लेबनान में हिजबुल्लाह के कई वरिष्ठ कमांडरों और अधिकारियों को शहीद कर दिया है, जिनमें हिजबुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह और कार्यवाहक नेता हाशिम सफीउद्दीन भी शामिल हैं।