नई दिल्ली: राष्ट्रीय उर्दू विकास परिषद (NCPUL)के तत्वावधान में सतर्कता जागरूकता अभियान के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें परिषद के सभी कर्मचारियों ने ईमानदारी के साथ अपनी जिम्मेदारियां निभाने की शपथ ली। इस अवसर पर डॉ. शम्स इक़बाल ने कहा, ” सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाने का उद्देश्य सभी कर्मचारियों और कार्यकर्ताओं को अपने कर्तव्यों, जिम्मेदारियों और अधिकारों के प्रति जागरूक करना है और उनमें वह भावना पैदा करना है जिसके माध्यम से वे समाज से भ्रष्टाचार को समाप्त कर सकें और व्यवस्था में पारदर्शिता ला सकें।”
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री रविंद्र कुमार (सेवानिवृत्त निदेशक, भारत सरकार) ने व्याख्यान दिया और इस विषय पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए सभी महत्वपूर्ण पहलुओं से अवगत कराया। उन्होंने कहा , ” केवल सरकारी कर्मचारी ही नहीं बल्कि हर व्यक्ति को चाहिए कि वह अपनी जिंदगी ईमानदारी से बिताए और भ्रष्टाचार से दूर रहे, और इस भावना को अपने आस-पास के लोगों में भी जागृत करने का प्रयास करे। तभी हमारी व्यवस्था बेहतर हो सकेगी।”
उन्होंने आगे कहा कि हर सरकारी कर्मचारी को आचार संहिता पढ़नी चाहिए और उसी के अनुरूप अपने कर्तव्यों का पालन करना चाहिए।
इस मौके पर कुछ सवाल भी पूछे गए जिनके संतोषजनक जवाब श्री रविंद्र कुमार ने दिए। मुख्य अतिथि का परिचय राष्ट्रीय उर्दू परिषद के सहायक निदेशक (प्रशासन) मोहम्मद अहमद ने कराया।