कर्नाटक सरकार ने 10 हज़ार से ज़्यादा मस्जिदों को दिया अज़ान में लाउडस्पीकर के इस्तेमाल का लाइसेंस

Date:

देश के कई हिस्से में जब लाउडस्पीकर से अज़ान देने के सवाल पर विवाद चल रहा है। ऐसे में कर्नाटक से राहत भरी आई है।

कर्नाटक की भाजपा सरकार ने 10,000 से अधिक मस्जिदों को अजान के लिए लाउडस्पीकर के उपयोग करने को लाइसेंस जारी किया है।

लाउडस्पीकर के उपयोग के लिए मस्जिदों, मंदिरों और चर्चों से कुल 17,850 आवेदन जमा किए गए थे। इसके लिए तीन हजार हिंदू मंदिरों और 1,400 चर्चों को भी अनुमति दी गई है।

गृह मंत्रालय द्वारा लाउडस्पीकर नियंत्रण नियमों के तहत मस्जिदों और अन्य धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर के उपयोग के लिए आवेदनों की समीक्षा के बाद लाइसेंस दिए गए हैं.

ये सभी लाइसेंस दो साल की अवधि के लिए दिये गए हैं। सरकार ने शुल्क के रूप में 450 रुपये भी लिए हैं।

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक, कुछ हिंदू कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार से मस्जिदों में रात 10 बजे से सुबह 6 बजे के बीच लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर रोक लगाने की मांग की थी. उन्होंने कई मंदिरों में हनुमान चालीसा के पाठ का आयोजन कर अजान का विरोध किया किया था।

लाउस्पीकर से अजान के खिलाफ यूं तो विवाद यूपी से शुरू हुआ, पर इसे बढ़ाया महाराष्ट्र की सियासी पार्टी एमएनएस ने. महाराष्ट्र में जब उद्धव ठाकरे की सरकार थी तो एमएनएस ने मस्जिदों द्वारा अजान में लाउडस्पीकर के इस्तेमाल के विरोध में हनुमान चालीसा का पाठ करना शुरू कर दिया था।

धीरे-धीरे यह विवाद देश के कई हिस्से में पहुंच गया. यहां तक कि कर्नाटक भी इससे अछूता नहीं रहा. मगर अब इसी प्रदेश की सरकार ने सकारात्मक पहल की है. इससे निश्चित ही मुसलमानों को राहत मिलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

बरेली: बसपा प्रत्याशी आबिद अली ने बताया जान को ख़तरा, सपा, भाजपा प्रत्याशी पर गंभीर आरोप लगाए

बरेली(गुलरेज़ ख़ान): बीते दिनों बरेली की राजनीति में काफी...

Rampur: ज़िलाधिकारी जोगिंदर सिंह ने किया कोसी नदी तट का निरीक्षण

https://youtu.be/XWZsS0gI7qY रामपुर(रिज़वान ख़ान): रामपुर के ज़िलाधिकारी जोगिंदर सिंह(Joginder Singh) आज...

राज्यसभा सांसद संजय सिंह जेल से रिहा होने के बाद पहली बार रामपुर पहुंचे

रिहाई के लिए खून से पत्र लिखने वाले समर्थकों...