उन्होंने PMGSY के तहत बनी सड़क का उद्घाटन किया। विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में बड़ी संख्या में जुटे उनके समर्थकों ने काफी उत्साह के साथ उनका भव्य स्वागत किया।
अमरोहा,1 अक्तूबर 2023: अमरोहा के सांसद कुँवर दानिश अली के कर-कमलों द्वारा जनपद अमरोहा में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY-3, बैच-2) के अंतर्गत बनी सड़क, पैकेज सं०-UP 3575, लम्बाई 9.400 कि०मी०, लागत 6 करोड़ 75 लाख 36 हज़ार, हसनपुर से गलसुआ मार्ग वाया हैबतपुर दाऊदपुर मार्ग का उद्घाटन किया गया।
यह सड़क हसनपुर से गलसुआ मार्ग वाया हैबतपुर दाऊदपुर मार्ग, बदायूँ बिल्सी बिजनौर मार्ग, जो राज्यमार्ग श्रेणी का मार्ग है, 125 कि०मी० (सम्भल चौराहा) से निकलकर गलसुआ वाया हैबतपुर दाऊदपुर होते हुए (ढक्का मोड़) बदायूँ बिल्सी बिजनौर मार्ग से भवालपुर मार्ग के 1 कि०मी० में मिलता है। यह मार्ग पूर्व से 3.00 मी० चौड़ाई का निर्मित मार्ग था जिसे प्रधानमंत्री ग्राम योजना के अन्तर्गत 3.75 मी० चौड़ीकरण कराते हुए मार्ग के उच्चीकरण का कार्य कराया गया है।
विभिन्न सार्वजनिक सभाओं को संबोधित करते हुए, कुँवर दानिश अली ने युवाओं से अपील की कि वे संसद में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना के विरोध में कोई प्रदर्शन न करें, सहनशीलता और धैर्य रखें और नफरत का मुकाबला प्यार से करें क्योंकि हम महात्मा गांधी, बाबा साहेब अम्बेडकर और मौलाना अबुल कलाम आज़ाद के अनुयायी हैं। हम अहिंसा और संवैधानिक व्यवस्था में विश्वास रखते हैं।
बीजेपी सांसद मेरे खिलाफ झूठी कहानी गढ़ रहे
दानिश अली ने कहा कि निशिकांत दुबे जैसे बीजेपी सांसद मेरे खिलाफ झूठी कहानी गढ़ रहे हैं। लेकिन वे बुरी तरह विफल रहे हैं क्योंकि सत्य तो सत्य होता है और लोकतंत्र के मंदिर में गंदी भाषा बोलना हमारे संस्कार नहीं हैं।
उन्होंने कहा कि हम गांधी की शिक्षा में विश्वास करते हैं जबकि वे गोडसे के अनुयायी हैं। उन्हें आरएसएस की शाखाओं और प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी की पाठशाला में ऐसे संस्कार दिए गये हैं।
उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में संसद में विकास और सहिष्णुता का सकारात्मक संदेश देने के मामले में अमरोहा की चर्चा हुई है। पिछले 4 वर्षों में अमरोहा संसदीय क्षेत्र में लगभग 250 करोड़ की लागत की विभिन्न योजनाओं का शुभारंभ किया गया है।
- पाकिस्तान ने 800 अफगान प्रवासियों को हिरासत में लिया : तालिबान
- Delhi Election 2025 Dates: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान, 5 फरवरी को वोटिंग 8 को नतीजे होंगे घोषित
- नोएडा: गारमेंट शॉप में लगी भीषण आग, पत्नी की हुई मौत, पति की हालत गंभीर
- दुनिया के सबसे बड़े मुस्लिम आबादी वाले मुल्क की ‘ब्रिक्स’ में एंट्री, बना 11वां देश
- भारत, नेपाल, बांग्लादेश और ईरान में महसूस किए गए भूकंप के झटके, घरों से बाहर निकले लोग
- पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में एयर स्ट्राइक को ठहराया जायज, कहा- जरुरत पड़ने पर फिर करेंगे ऐसे हमले