Lok Sabha Result-वेस्ट यूपी की मुस्लिम बहुल वीआइपी सीट में शुमार सम्भल का ताज किसके सिर सजेगा? आज सामने आएगा जनता का फैसला

Date:

सिर्फ प्रत्याशी ही नहीं आम जन के साथ ही दलीय कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों की भी धुक-धुकी लगी हुई है। आज की सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी। दोपहर तक रूझान तो फाइनल रिपोर्ट देर शाम को ही आ पाएगी। ऐसे में शाम तक कुल 12 प्रत्याशियों में उनका नाम सामने आएगा जो अगले पांच साल के लिए लोकसभा में सम्भल का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस चुनाव में 11.82 लाख मतदाताओं ने अपने वोट डाले थे और नए नुमाइंदे की किस्मत का फैसला यही करेंगे।

ग्लोबलटुडे/सम्भल: सम्भल कोई सामान्य सीट नहीं रही है। यही सीट आज महागठबंधन के घटक दल सपा के मुखिया मुलायम सिंह यादव के सिर दो बार ताज पहना चुकी है।
इतना ही नहीं सपा के मुख्य रणनीतिकार के रूप में पूरी चुनावी गोटियां सजाने वाले प्रोफेसर राम गोपाल यादव को भी सम्भल ने लोकसभा भेजा है। अब इस सीट पर एक बार फिर रोचक मुकाबला सामने है।
इस बार भाजपा ने पूर्व एमएलसी रहे परमेश्वर लाल सैनी पर दावं खेला। जबकि यह सीट भाजपा की रही और पार्टी ने सीटिग एमपी सत्यपाल सैनी का टिकट काटकर परमेश्वर पर दांव खेला था। भाजपा परमेश्वर के जरिए इस सीट पर अपनी जीत दोहरानी चाहती है।
उधर सपा ने एक बार फिर चार बार के सांसद, चार बार के विधायक और एक बार के कैबिनेट मंत्री रहे वयोवृद्ध नेता डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क पर दांव खेला। टिकट मिलने के बाद से पार्टी के अंदरूनी कलह, विवाद और उठापटक के बीच दूरियों को पाटते, नाराजों को मनाते हुए डॉ. बर्क ने चुनाव लड़ा।

मतदान के साथ ही यह स्पष्ट हो चुका है कि मुख्य मुकाबला परमेश्वर और शफीकुर्रहमान बर्क के बीच ही होना है। जीत हार कितने वोट से होगी इसका फैसला जनता करेगी। हालांकि इनकी जीत का अंतर काफी हद तक शेष बचे 10 प्रत्याशियों के वोटों पर भी निर्भर हैं। नोटा भी इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। राष्ट्रीय फलक पर हमेशा से चर्चित रही है सम्भल सीट.

ये भी रोचक हैं-

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

एक दूसरे के रहन-सहन, रीति-रिवाज, जीवन शैली और भाषा को जानना आवश्यक है: गंगा सहाय मीना

राष्ट्रीय उर्दू भाषा विकास परिषद मुख्यालय में 'जनजातीय भाषाएं...

Understanding Each Other’s Lifestyle, Customs, and Language is Essential: Ganga Sahay Meena

Lecture on ‘Tribal Languages and Tribal Lifestyles’ at the...

आम आदमी पार्टी ने स्वार विधानसभा में चलाया सदस्यता अभियान

रामपुर, 20 नवंबर 2024: आज आम आदमी पार्टी(AAP) ने...
Open chat
आप भी हमें अपने आर्टिकल या ख़बरें भेज सकते हैं। अगर आप globaltoday.in पर विज्ञापन देना चाहते हैं तो हमसे सम्पर्क करें.