Globaltoday.in | राहेला अब्बास | मुरादाबाद
लॉक डाउन(Lockdown) से परेशान प्रवासी मज़दूर(Migrant Labour) किसी न किसी तरह अपने घर वापस लौटने को मजबूर हैं. यह मज़दूर अपने गाँव वापस जाने के लिए पैदल ही चले जा रहे हैं.
ऐसे में कुछ सज्जन लोग इनकी रास्तों में मदद को भी आ रहे हैं लेकिन ऐसे भी पापी हैं जो इनको रास्ते में परेशान कर रहे हैं और उनके साथ लूटपाट कर रहे हैं.
उत्तर प्रदेश जनपद मुरादाबाद(Moradabad) में दूर दराज से आते हुए रेलवे ट्रैक से गुजरने वाले ऐसे ही एक प्रवासी मज़दूर(Migrant Labour) के साथ लूटपाट का मामला सामने आया है.
इस प्रवासी मज़दूर(Migrant Labour) से जब लूटपात की जा रही थी तभी वहां के कुछ लोगों ने लुटेरे को देख लिया और उसको पकड़कर पेड़ से बाँधकर उसकी पिटाई की. वहां मौजूद किसी ने पिटाई का वीडियो बना लिया। आरोपी लुटेरे की पिटाई का वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है.
पीड़ित प्रवासी मज़दूर(Migrant Labour) के अनुसार उससे एक हजार रुपये और एक मोबाइल लूटा गया था और ये मजदूर चांदपुर से चलकर लखनऊ दिशा में जा रहा था. मामले को रफादफा कर प्रवासी को रवाना कर दिया गया.
फिलहाल कल घटी इस घटना के सम्बन्ध में पुलिस का कोई भी अधिकारी कैमरे के सामने नहीं आ रहा है।
दरअसल गुरुवार को कुछ प्रवासी मजदूर रेलवे ट्रेक पर पैदल चलते हुए बिजनोर जिले के चांदपुर से लखनऊ की ओर अपने घर जा रहे थे.
जब यह प्रवासी मज़दूर(Migrant Labour) मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र के गोविंद नगर इलाके में पहुचे तभी अज्ञात लुटेरे ने इन मजदूरों के साथ लूटपाट की और बस्ती की तरफ भागने लगे, तभी मजदूर राम सिंह ने शोर मचा दिया। शोर सुनकर स्थानीय लोगो ने लूटपाट कर भाग रहे लुटेरे को पकड़ लिया औऱ उसे रेलवे ट्रेक के नजदीक एक पेड़ से बांधकर जमकर पिटाई की। जिसका वीडियो बनाकर भी वायरल कर दिया गया।
वीडियो की सत्यता जानने के लिए जब इस इलाके के रहने वाले प्रत्यक्षदर्शियों से जानकारी की तो उन्हीने भी बताया है कि गुरुवार को यहां रेलवे ट्रेक से प्रवासी मजदूर गुजर रहे थे. एक अज्ञात लुटेरे ने इनके साथ लूटपाट करते हुए 1000 रुपये और एक मोबाइल लूट लिया और लूटकर बस्ती की गली में भाग रहा था जिसे लोगों ने पकड़ लिया और लोगों ने उसको पेड़ से बांधकर पिटाई कर दी थी।
प्रवासी मजदूर राम सिंह ने बताया कि वह रेलवे लाइन पर पैदल पैदल जिला बिजनोर के चांदपुर से अपने घर लखनऊ जा रहा था. यहा आकर हमसे 1000 रुपये और एक मोबाइल लूट लिए।
इस पूरी घटना के वायरल वीडियो की सच्चाई सामने आ चुकी है. प्रवासी मजदूरों को यहां से जाना था वो चले गए. इलाके के लोग प्रवासी मजदूरों के साथ हुई इस लूट की घटना को निंदनीय बता रहे हैं।
- एक दूसरे के रहन-सहन, रीति-रिवाज, जीवन शैली और भाषा को जानना आवश्यक है: गंगा सहाय मीना
- Understanding Each Other’s Lifestyle, Customs, and Language is Essential: Ganga Sahay Meena
- आम आदमी पार्टी ने स्वार विधानसभा में चलाया सदस्यता अभियान
- UP Bye-Elections 2024: नेता प्रतिपक्ष पहुंचे रामपुर, उपचुनाव को लेकर सरकारी मशीनरी पर लगाए गंभीर आरोप
- लोकतंत्र पर मंडराता खतरा: मतदाताओं की जिम्मेदारी और बढ़ती राजनीतिक अपराधीकरण- इरफान जामियावाला(राष्ट्रीय प्रवक्ता, आल इंडिया पसमंदा मुस्लिम महाज़)