Globaltoday.in|रईस अहमद | रामपुर
रामपुर थाना गंज पुलिस को मुखबिर ने अवैध असला बनाने की फैक्ट्री की सूचना दी तो सूचना मिलते ही थाना गंज तथा एस.ओ.जी व सर्विलांस की संयुक्त टीम ने सैजनी नानकार जाकर वहां से असलहों को बनाते हुए 04 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया है।
भारी मात्रा में तमंचे बनाने का सामन बरामद
मौके से भारी मात्रा में बने व अधबने असलाह, कारतूस, असलाह बनाने के हिस्से पुर्जे बरामद हुए हैं। बरामद असला 01 रायफल देशी, 01 बन्दूक, 16 तमंचे, 06 कारतूस जिन्दा, 15 खोखा कारतूस तथा भारी मात्रा में अधबने तमंचे तथा तमंचे बनाने की नाल एवं अन्य हिस्से पुर्जे जिनसे करीब 20 तमंचे और बनाये जा सकते थे।
गिरफ्तार अभियुक्त नन्हें जनपद मुरादाबाद के थाना मूंढापाण्डे का टाॅप 10 अपराधी है जिसको पहले भी थाना गलशहीद पुलिस द्वारा तमंचा फैक्ट्री में गिरफ्तार कर जेल भी भेजा गया था।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता इस प्रकार हैं –
01-प्रेम सिंह, निवासी ग्राम दलेलनगर थाना टांडा, रामपुर
02- नन्हे , निवासी मण्डियान घोसियो वाली थाना मूंढापाण्डे जनपद मुरादाबाद
03- फरीद, निवासी घेर कलन्दर खां थाना गंज, रामपुर
04- आसिम, निवासी तिमारदास सराय थाना नखासा जनपद सम्भल
पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त नन्हें व फरीद द्वारा पूछताछ में बताया गया कि ये लोग तमंचे बनाकर 3500 रु0 के हिसाब से प्रेम सिंह को बेच देते हैं। आसिम अपनी खैरात मशीन से तमंचों की नाल का बोर तैयार करता है और ये सभी तमंचे बनाते हैं।
इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया,” जनपद रामपुर में थाना गंज पुलिस स्वाट टीम सर्विलांस टीम तीनों के संयुक्त एफ़र्ट से एक अवैध असलाह बनाने की फैक्ट्री पकड़ी गई है जिसमें एक देसी राइफल एक देसी बंदूक 16 तमंचे तथा कुछ अधबने तमंचे और जिंदा तथा खोखा कारतूस बरामद हुए हैं, फैक्ट्री में चार अपराधी पकड़े गए हैं एक अभियुक्त नन्हे जो सरगना है वह जनपद मुरादाबाद के मूंढापांडे थाने का टॉप टेन अपराधी है और उसके खिलाफ जो मुकदमों की संख्या है वो एक दर्जन से ज्यादा है इस तरह से आज रामपुर पुलिस को अवैध असलाह के खिलाफ जो अभियान चल रहा है, उसमें बड़ी कामयाबी मिली है गिरफ्तार करने वाली टीम को पुलिस अधीक्षक की ओर से 5000 रुपय का नगद पुरस्कार भी दिया गया है”।
- फैशन डिजाइनर रोहित बल के निधन पर रामपुर के नवाब ने जताया शोक
- इजरायली सेना का हमास के वरिष्ठ नेता इज्जुद्दीन कसाब को शहीद करने दावा
- Army Soldier Killed In Accidental Fire In Rawalpora, Probe Launched: Top Official
- स्वार में थेरेपी सेंटर की शुरूआत, “आप” पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता ने किया उद्घाटन
- सऊदी अरब की अदालत ने आज़मगढ़ के तीन मृतकों के हत्यारे को मौत की सज़ा सुनाई