झूले के विवाद को लेकर रामपुर में खूनी संघर्ष, गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा गांव, 8 घायल एक की मौत

0
364
Tanda Murder ,Rampur
रामपुर में हुई ताबड़तोड़ फायरिंग, खूनी संघर्ष में 8 घायल एक की मौत

Globaltoday.in|रईस अहमद | रामपुर

उत्तर प्रदेश(UP) के जनपद रामपुर(Rampur) के टांडा(Tanda) थाना क्षेत्र के एक गांव में बच्चों के झूले पर झूलने को लेकर हुए विवाद के बाद दो पक्षों में जबरदस्त खूनी संघर्ष हो गया.

दरअसल स्पंज पर कूदने वाले झूले को लेकर 1 दिन पहले झूले वाले और गांव के दो युवकों में कहासुनी हो गई थी जिसके बाद देर रात किसी ने झूले वाले का स्पंज का गद्दा फाड़ दिया था और जब वो शिकायत करने जा रहा था तो उसके साथ दूसरे पक्ष ने मारपीट की और धमकाया।

कल बृहस्पतिवार को जब इस्तिकार के परिजन गन्ने के खेत में काम कर रहे थे तो वहां दूसरा पक्ष आ पहुंचा और दोनों पक्षों में झड़प के बाद फायरिंग हो गई, जिसमें एक पक्ष के 5 लोग और दूसरे पक्ष चार लोग घायल हो गए.

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान एक पक्ष के एक व्यक्ति की मौत हो गई। दोनों पक्ष से 8 लोग जिला अस्पताल में भर्ती हैं जहां उनका उपचार किया जा रहा है।

देखा जाए तो मामूली से विवाद में हुए इस खूनी संघर्ष ने एक घर के एक चिराग को बुझा दिया है। फिलहाल पुलिस इस मामले की तह तक खोजबीन कर रही है. अभी तक दोनों पक्षों में से किसी की तरफ से कोई तहरीर नहीं आई है जबकि पुलिस जल्द ही इस मामले में गिरफ्तारी की बात भी कर रही है।

झूला लगाने वाले इस्तिकार की माने तो उसके झूले का गद्दा गांव के फारुख, खिल्लों और इस्तेकार ने फाड़ दिया था. जब वह रिपोर्ट करने गया तो उसे धमकाया गया. उससे कहा अब तू रपट करके आ. जब वह गद्दा खोलने गया तो वहां उसके साथ मारपीट की जिसके बाद उसे गांव वालों ने बचाया। आज जब उसके भाई और अन्य लोग खेत पर पहुंचे तो फारुख और उसके साथी शाम को खेत पर पहुंच गए खेत पर सब को गोली मारी जिनमें खेत पर पहुंचे पांचों लोगों पर फायरिंग हुई जिसमें उसके भाई इकरार और मुस्तफा के भी चोट आई हैं।