मध्य प्रदेश- गरियाबंद में सीआरपीएफ(CRPF) वाहन सागौन की लकड़ी सप्लाई करते पकड़ा गया…
ग्लोबलटुडे न्यूज़ डेस्क[एमपी ब्यूरो]: छत्तीसगढ़ में वन अमले ने सीआरपीएफ(CRPF) के वाहन से इमारती लकड़ी सागौन के आठ(8) नग लठ्ठे ज़ब्त किये हैं।
वन परिक्षेत्र अधिकारियों ने बताया कि वह रविवार(17, फरवरी) की सुबह बारूका बैरियर में अवैध लकड़ी की तस्करी को लेकर वाहनों की रुटीन चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान सुबह आठ बजे के क़रीब गरियाबंद की ओर से सीआरपीएफ(CRPF) का वाहन क्रमांक सीजी 04 जेसी 8642 वहां पहुंचा। वाहन की तलाशी लेने पर इसमें आठ नग सागौन के लट्ठे पाए गए।
पुलवामा हमले का ज़िम्मेदार कौन?
इसको लेकर जब वाहन चालक से पूछताछ की गई तो उनके पास लकड़ी संबंधित किसी प्रकार के कोई पेपर नहीं थे। जिसके बाद वाहन को बैरियर के किनारे सहायक परिक्षेत्र अधिकारी के कार्यालय लाया गया और अवैध लकड़ी को ज़ब्त लिया गया। अधिकारियों ने बताया कि वाहन सीआरपीएफ(CRPF) का है, जिसमें चालक सहित तीन जवान सवार थे। पूछताछ में जवानों ने बताया कि वे जुगाड़ स्थित सीआरपीएफ(CRPF) कैम्प से अभनपुर स्थित सीआरपीएफ(CRPF) के थनौद कैम्प जा रहे थे। जुगाड़ कैम्प से ही वाहन में लकड़ी के लट्ठे भरे गए थे। गौरतलब है कि गरियाबंद के जंगलों में बेश क़ीमती सागोन के जंगल है। यहाँ अवैध तस्करी का मामला आये-दिन होता रहता है।
पुलवामा हमले की ज़िम्मेदारी मोदी जी लें-आज़म खान