अखिल भारतीय मुस्लिम महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष फरहत अली खान ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया और अपने खून से जय श्री राम भी लिखा। उनकी मांग थी पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाया जाए
रामपुर/सऊद खान: रामपुर के अंबेडकर पार्क में आज अखिल भारतीय मुस्लिम महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष फरहत अली ख़ान पहुंचे और उन्होंने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया। उनकी मांग थी पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाया जाए।
रामपुर पुलिस कप्तान ने रात में ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों की चेकिंग
फरहत अली ख़ान ने अपने खून से जय श्री राम लिखा और कहा कि ममता बनर्जी ने पूरे राष्ट्र में अराजकता का माहौल बना रखा है खासतौर से बंगाल में जम्हूरियत तो खत्म कर हिटलरशाही का माहौल बना रखा है। वहां के निवासियों को स्वतंत्रता से अपने धर्म का पालन करने और जीने का अधिकार छीन लिया है। यह देश अनेकों परंपराओं और धार्मिक मान्यताओं का देश है, जहां हर मजहब के लोगों को अपने धार्मिक नारों और त्योहारों को मनाने का पूरा हक है।
https://youtu.be/OflcEAM1SGM
शादी का झांसा दे कर प्रेमी डेढ़ वर्ष तक लूटता रहा प्रेमिका की आबरु पुलिस ने 5 लोगो के ख़िलाफ़ किया मुकदमा दर्ज
मुस्लिम महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष फरहत अली खान ने कहा पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री हिटलर शाही पर उतारू है और उन्होंने वहां का माहौल इतना खराब कर रखा है कि लोग अपने धार्मिक नारों को और अपने धर्म का पालन नहीं कर पा रहे हैं ।
ममता बनर्जी चाहती है कि वहां पर खाना जंगी जैसे हालात हों। फरहत अली ने कहा हमने एक धार्मिक नाम जो जयश्री नाम का नाम है उस नाम को अपने खून से लिखा है और हिंदुस्तान को मुसलमान जहां इस्लाम की कदर करता है जय श्री राम से भी प्यार करता है।
- अमेरिका में अप्रवासियों के लिए नया नियम लागू, अब 24 घंटे अपने पास रखने होंगे ये कागजात
- ‘बहन मायावती इकलौते सांसद से वक्फ विधेयक के खिलाफ वोट नहीं करा पाईं’- दानिश अली
- रामपुर: टैक्स बार एसोसिएशन की साधरण सभा आयोजित
- अमेरिका ने 5 और ईरानी संस्थाओं पर प्रतिबंध लगाए
- उत्तराखंड के सरकारी अस्पताल में 15 महीनों में एचआईवी के 477 मामले सामने आए, अधिकारियों ने कहा ‘खतरनाक प्रवृत्ति’
- ट्रम्प ने 90 दिन की टैरिफ छूट की घोषणा की, चीन पर टैरिफ बढ़ाकर 125% किया