मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में राजनीति साझेदारी के लिए उत्तर भारतीय(North Indians) का एक सम्मेलन हुआ। सम्मेलन का आयोजन मुंबई के कंट्री क्लब(Country Club) किया गया। इस सम्मलेन में हज़ारों लोगों ने हिस्सा लिया।
सम्मलेन में इस प्रोग्राम में कांग्रेस के सीनियर नेता सलमान खुर्शीद मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने सम्मलेन में बोलते हुए उत्तर भारतीय से एकजुट होने की अपील की। कांग्रेस के नेता सलमान खुर्शीद (Salman Khurshid) ने कहा कि बिहार के लोग देश दुनिया के हर कोने में अपनी मेहनत के वजह से हर जगह अपना मुकाम हासिल कर लेते हैं और जगह बना लेते हैं। उन्होंने इस बार लोकसभा चुनाव में उत्तर भारतीय को एक होने के लिए कहा और कहा कि आने वाले साल मार्च 2024 में लोकसभा का चुनाव है, उसमें बीजेपी को हटाना है और कांग्रेस का सरकार लाना है। इसके लिए आपलोग एकजुट होकर वोट करे ।
सम्मलेन में नसीम खाँ, इरफान जामियावाला, मुख्य आयोजक अविनिष् सिंह, संजय सिंह, शमीम जेएनयू, वीणा जैन, राजेश सिंह, यूनुस पटेल के साथ उतर भारत के सभी बड़े नेता और समाज सेवक मौजूद थे।
- सपा नेता आजम खान की पत्नी और बेटे को शत्रु संपत्ति मामले में रेगुलर बेल
- हैप्पी हैप्पी रमजान: दुबई में इफ्तार की बदौलत गैर-मुस्लिम लोग भी इस्लाम अपनाने लगे हैं
- मक्का मुकर्रमा में मूसलाधार बारिश, उमराह के लिए आये ज़ायरीन का बारिश में मस्जिद अल-हरम का तवाफ़
- एक और मर्द शहीद ! मेरठ में सौरभ, साहिल और मुस्कान की दर्दनाक कहानी-वेद माथुर
- मलेशिया में 15 बांग्लादेशी क्रिकेटर गिरफ्तार, वजह सामने आई
- Sunita Williams News: नौ महीने से अंतरिक्ष में फंसे अंतरिक्ष यात्री पृथ्वी पर पहुंचे