केजरीवाल ने दिल्ली में बिजली सब्सिडी (Electricity Subsidy) को लेकर एक बड़ा फैसला किया है। सरकार ने दिल्ली में बिजली सब्सिडी लेने के लिए एक मोबाइल नंबर (Mobile Number) 7011311111 जारी किया है। इस मोबाइल नंबर पर आपको मिस्ड कॉल (Missed Call) देना है। अगर आपने मोबाइल पर मिस्ड कॉल नहीं किया या फॉर्म भी नहीं जमा कराया तो आपका बिजली का सब्सिडी बंद कर दिया जाएगा।
केजरीवाल(Kejriwal) सरकार ने दिल्ली में बिजली सब्सिडी (Electricity Subsidy) को लेकर आज एक बड़ा फैसला किया है। केजरीवाल ने बिजली सब्सिडी लेने के लिए एक मोबाइल नंबर (Mobile Number) 7011311111 जारी किया है। इस नंबर पर आपको एक मिस्ड कॉल (Missed Call) देना है या फिर Hi लिखकर इस नंबर पर व्हाट्सप्प पर मैसेज करना है।
अगर आपने मोबाइल पर मिस्ड कॉल नहीं किया या फॉर्म भी नहीं जमा कराया तो आपका बिजली पर मिलने वाली सब्सिडी बंद कर दी जायेगी।
ऐसे में अगर आप बिजली सब्सिडी का लाभ ले रहे हैं तो आपको फिर से बिजली सब्सिडी के लिए अप्लाई करना होगा। दिल्ली सरकार ने कहा है कि बिजली बिल के साथ ही एक फॉर्म आएगा। आप उस फॉर्म भरकर बिजली दफ्तर में जमा करवा दें या फिर 7011311111 पर मिस कॉल कर दें।
दिल्ली सरकार के मुताबिक अगर आप वाट्सएप पर मैसेज करते हैं तो आपके वाट्सएप पर एक फॉर्म आएगा, उसे भी भर दें तो 3 दिन के अंदर आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा और आपकी बिजली पर सब्सिडी जारी रहेगी।
बता दें कि पहले यह सुविधा अगस्त में शुरू होने वाली थी फिर इसे बढ़ा कर सितंबर कर दिया गया था, लेकिन आखिरकार अब दिल्ली सरकार यह सुविधा शुरू कर दी है।
- यमन के हूतियों का दावा, ‘हमने इजरायल के बिजली संयंत्र पर दागे मिसाइल
- मार्शल लॉ जांच, निलंबित दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति गिरफ्तार
- स्मृति ईरानी, शेखर कपूर पीएमएमएल के सदस्य बने, नृपेंद्र मिश्रा एक बार फिर कार्यकारी परिषद के अध्यक्ष
- दर्जनों इजराइली सैनिकों ने गाजा में लड़ने से इनकार कर दिया
- 6 Army Soliders Injured In Accidental Mine Blast Along LoC In Rajouri
- दक्षिण कोरिया: प्रेसिडेंट यून हो सकते हैं गिरफ्तार, मिलिट्री यूनिट ने राष्ट्रपति निवास में पुलिस के प्रवेश को दी मंजूरी