दिल्ली में बिजली पर सब्सिडी लेने के लिए अब नया नियम, फ्री बिजली लेने के लिए अब इस नंबर पर मिस्ड कॉल दें

Date:

केजरीवाल ने दिल्ली में बिजली सब्सिडी (Electricity Subsidy) को लेकर एक बड़ा फैसला किया है। सरकार ने दिल्ली में बिजली सब्सिडी लेने के लिए एक मोबाइल नंबर (Mobile Number) 7011311111 जारी किया है। इस मोबाइल नंबर पर आपको मिस्ड कॉल (Missed Call) देना है। अगर आपने मोबाइल पर मिस्ड कॉल नहीं किया या फॉर्म भी नहीं जमा कराया तो आपका बिजली का सब्सिडी बंद कर दिया जाएगा।

केजरीवाल(Kejriwal) सरकार ने दिल्ली में बिजली सब्सिडी (Electricity Subsidy) को लेकर आज एक बड़ा फैसला किया है। केजरीवाल ने बिजली सब्सिडी लेने के लिए एक मोबाइल नंबर (Mobile Number) 7011311111 जारी किया है। इस नंबर पर आपको एक मिस्ड कॉल (Missed Call) देना है या फिर Hi लिखकर इस नंबर पर व्हाट्सप्प पर मैसेज करना है।

अगर आपने मोबाइल पर मिस्ड कॉल नहीं किया या फॉर्म भी नहीं जमा कराया तो आपका बिजली पर मिलने वाली सब्सिडी बंद कर दी जायेगी।

ऐसे में अगर आप बिजली सब्सिडी का लाभ ले रहे हैं तो आपको फिर से बिजली सब्सिडी के लिए अप्लाई करना होगा। दिल्ली सरकार ने कहा है कि बिजली बिल के साथ ही एक फॉर्म आएगा। आप उस फॉर्म भरकर बिजली दफ्तर में जमा करवा दें या फिर 7011311111 पर मिस कॉल कर दें।

दिल्ली सरकार के मुताबिक अगर आप वाट्सएप पर मैसेज करते हैं तो आपके वाट्सएप पर एक फॉर्म आएगा, उसे भी भर दें तो 3 दिन के अंदर आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा और आपकी बिजली पर सब्सिडी जारी रहेगी।

बता दें कि पहले यह सुविधा अगस्त में शुरू होने वाली थी फिर इसे बढ़ा कर सितंबर कर दिया गया था, लेकिन आखिरकार अब दिल्ली सरकार यह सुविधा शुरू कर दी है।

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

Rampur News: आगरा में दलित सांसद पर हमला शर्मनाक, मुस्तफा हुसैन ने की निंदा

प्रदेश में अगर सांसद ही सुरक्षित नहीं हैं तो...

JNU Election Result: जेएनयू छात्रसंघ चुनाव में लेफ्ट ने लहराया परचम, ABVP के लिए भी खुशखबरी

जेएनयू छात्रसंघ चुनाव में लेफ्ट गठबंधन ने 3 सीटों...

Ceasefire Violation By Pak Army In Poonch, Kupwara: Army

Jammu, April 28(M S Nazki): Army on Monday said...

Police Issues Advisory To Media In Bandipora

Asks To Refrain From Sharing Or Amplifying Content That...