ग्लोबलटुडे, 01 सितंबर
वेबडेस्क
एआईएमआईएम(AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार को एक प्रेस कांफ्रेंस को सम्बोधित करते हुए कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इस ‘मिथक’ का भांडा फोड़ हो चुका है जिसमें उन्होंने दावा किया था कि असम में 40 लाख अवैध घुसपैठिये रहते हैं।
ओवैसी ने संवाददाताओं से कहा, ‘सबसे पहले गृह मंत्री को स्पष्ट करना चाहिए क्योंकि अमित शाह ने भाषण में दावा किया था कि असम में 40 लाख ‘घुसपैठिये’ हैं।
उन्होंने पूछा, ‘मैं उनसे जानना चाहता हूं… क्या वह अब भी अपनी टिप्पणी पर कायम हैं कि 40 लाख घुसपैठिये हैं।’
ओवैसी ने कहा है कि NRC लिस्ट आने के बाद बीजेपी खुद परेशान है। जिनका लिस्ट में नाम नहीं है उन लोगों का हुकूमत क्या करेगी?
रोचक और ताज़ा खबरें-
- मुस्लिम नेताओं और बुद्धिजीवियों ने अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा के लिए मुस्लिम सांसदों से एकजुटता की अपील की
- Rampur: आम आदमी पार्टी ने किया नई जिला कमेटी का गठन
- मनोज कुमार : एक युग का अंत
- Waqf Amendment Bill: जामिया मिलिया इस्लामिया के छात्रों ने वक्फ बिल के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन, जलाईं प्रतियां
- Waqf Amendment Bill 2025: जयंत चौधरी के वक्फ बिल का समर्थन करने पर RLD में बगावत, इस नेता ने दिया इस्तीफा