ग्लोबलटुडे, 01 सितंबर
वेबडेस्क
एआईएमआईएम(AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार को एक प्रेस कांफ्रेंस को सम्बोधित करते हुए कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इस ‘मिथक’ का भांडा फोड़ हो चुका है जिसमें उन्होंने दावा किया था कि असम में 40 लाख अवैध घुसपैठिये रहते हैं।
ओवैसी ने संवाददाताओं से कहा, ‘सबसे पहले गृह मंत्री को स्पष्ट करना चाहिए क्योंकि अमित शाह ने भाषण में दावा किया था कि असम में 40 लाख ‘घुसपैठिये’ हैं।
उन्होंने पूछा, ‘मैं उनसे जानना चाहता हूं… क्या वह अब भी अपनी टिप्पणी पर कायम हैं कि 40 लाख घुसपैठिये हैं।’
ओवैसी ने कहा है कि NRC लिस्ट आने के बाद बीजेपी खुद परेशान है। जिनका लिस्ट में नाम नहीं है उन लोगों का हुकूमत क्या करेगी?
रोचक और ताज़ा खबरें-
- रिहाई के वक़्त इजराइली बंधकों की हमास अधिकारियों के माथे पर चूमने का वीडियो वायरल
- Sir Syed biopic: दूरदर्शन का एएमयू फाउंडर की बायोपिक प्रसारित करने से इनकार, निर्माता ने लगाया राजनीति का आरोप
- Urdu is Connected to Our Soul: Muzaffar Ali
- उर्दू का रिश्ता हमारी रूह से है: मुजफ्फर अली
- सिर्फ सिफारिश, जबरदस्ती नहीं: गाजा पर बदले डोनाल्ड ट्रंप के सुर