नई दिल्ली: ओखला प्रेस क्लब(OPC) ने 3 मार्च, रविवार को अपना पहला स्थापना दिवस मनाया। इसमें प्रेस क्लब ऑफ़ इंडिया के अध्यक्ष गौतम लाहिड़ी के साथ ही कई वरिष्ठ पत्रकारों, डॉक्टरों और पुलिस कर्मियों ने भाग लिया।
इस अवसर पर गौतम लाहिड़ी ने बोलते हुए कहा,” सरकार के खिलाफ हक की लड़ाई लड़ना पत्रकारों का काम है और हम लोगों ने हमेशा संघर्ष किया है. सरकार के खिलाफ और लड़ते रहेंगे. उन्होंने पत्रकारों पर हो रहे हमले की ओर इशारा करते हुए कहा कि प्रेस क्लब ऑफ़ इंडिया में लोग अपने मुद्दों पर अपनी राय रखने आते हैं और हम उन्हें जगह देते हैं और दूसरे अर्थों में प्रेस क्लब दूसरा जंतर मंतर बन गया है. उन्होंने आगे कहा कि ओखला के पत्रकारों की एक बड़ी संख्या प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के सदस्य हैं और वे चाहते हैं कि अधिक से अधिक लोग इसके सदस्य बनें ताकि वे मुख्यधारा की मीडिया से जुड़ सकें। ओखला प्रेस क्लब के स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह की अध्यक्षता करते हुए ओखला प्रेस क्लब की सराहना करते हुए कहा कि यह क्लब कई ऐसे काम भी कर रहा है जो प्रेस क्लब ऑफ इंडिया नहीं करता है।
दिल्ली के उप महापौर ऑल इकबाल ने मीडिया के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि मीडिया छोटा है या बड़ा इससे कोई फर्क नहीं पड़ता बल्कि यह मायने रखता है कि वह कौन सा मुद्दा उठा रहा है. उन्होंने कहा कि मीडिया को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ भी कहा जाता है, इसलिए उसे सच्चाई की आवाज उठाते रहना चाहिए और हमेशा सच के साथ खड़ा रहना चाहिए. साथ ही उन्होंने ओखला में ट्रॉफिक दुर्घटनाओं से सुरक्षा के लिए डिवाइडर ” होशिया डिवाइडर है ” मुहीम का आग़ाज़ करते हुए डिवाडर पर चमकने वाला स्टीकर लगाकर अभियान की भी शुरुआत की.
प्रवासी के अध्यक्ष आलोक वत्स ने ओखला प्रेस क्लब की सराहना की और कहा कि जरूरतमंदों की मदद करना सबसे महत्वपूर्ण बात है और इसमें आशा का बीजारोपण किया जाता है जिससे आशा पूरी होती है। उन्होंने सहयोग का संकल्प दोहराते हुए कहा कि जब भी उनसे कोई काम करने को कहा जाएगा तो वह उसे करने की पूरी कोशिश करेंगे और जाति, धर्म व क्षेत्र से ऊपर उठकर काम करते आये है और काम करते रहेंगे ! डॉक्टर अनूप कुमार विभागाध्यक्ष – डिपार्टमेन्ट ऑफ़ यूरोलॉजी, सफदरजंग हॉस्पिटल, नई दिल्ली ने कहा की इंसानियत से बढ़कर कुछ नहीं , ये बात कोरोना काल में में साफ़ तौर पर देखि गयी, उस समय किसी भी धर्म , जाट पात की कोई जगह नहीं थी बल्कि सिर्फ इंसानियत ही नज़र आ रही थी , और सरकार ने भी इंसानियतको तरजीह देते हुए सक्रीय थी ! मैंने भी डॉक्टर के तौर पर ज़मीन पर उतर कर काम किया जिससे सुकून हासिल हुआ ! वही एनडीटीवी के स्पोर्ट्स एडिटर विमल मोहन ने भी पत्रकारिता के कार्यों पर बोलते हुए कहा की हमेशा स्टोरी ज़रूरत ज़मीनी स्तर पर होनी चाहिए , उन्होंने ओखला प्रेस क्लब के सामाजिक कार्यों की तारीफ करते हुए कहा की प्रेस क्लब अब तक पत्रकरों के लिए काम करने के लिए जाना जाता था लेकिन ओखला प्रेस क्लब ने पत्रकारों के साथ जनता के लिए कार्य करके मिथ्या तोड़ दिया ! जिसके असली हक़दार पत्रकार मुन्ने भारती हैं।
ओखला प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष एवं सुप्रसिद्ध पत्रकार सोहेल अंजुम और ओपीसी महासचिव एव दूरदर्शन न्यूज़ के वरिष्ठ पत्रकार एव वरिष्ठ एंकर शहला निगार ने ओखला प्रेस क्लब की स्थापना की पृष्ठभूमि पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह एनडीटीवी के पत्रकार एम.अतहरुद्दीन उर्फ मुन्ने भारती की सोच की देन है। वे शुरू से ही व्यक्तिगत रूप से समाज सेवा से जुड़े हुए हैं और जरूरतमंदों की सेवा करना अपना कर्तव्य मानते हैं। वे न केवल पत्रकारों की मदद करते हैं बल्कि आम तौर पर जरूरतमंदों की भी मदद करते हैं ! पूर्व एमएलओ और सामाजिक कार्यकर्ता नंद गोपाल सहित पूर्व पत्रकार एव एंकर कात्यानी वी चतुर्वेदी ने ओखला प्रेस क्लब का शुक्रिया अदा करते हुए कहा की असल सामाजिक कार्य ये लोग कर रहे है क्योकि एक तरफ पत्रकारिता की ज़िम्मेदारी निभाते हुए सामाजिक कार्यों की भी ज़िम्मेदारी निभा रहे हैं।
ओखला प्रेस क्लब के अध्यक्ष एव वरिष्ठ पत्रकार एम. अतहरुद्दीन उर्फ मुन्ने भारती ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि इस क्लब द्वारा पत्रकारों द्वारा सामाजिक कार्य भी किये जा रहे हैं और हमने भी पत्रकारों के साथ अवाम की मदद की है। साथ ही उन्होंने कहा कि इसका दायरा बढ़ाया जाएगा और यहां की इलाक़े की समस्याओं पर भी ध्यान दिया जाएगा. इलाक़े के रहनुमाओं से इलाक़े की समस्यों पर सवाल भी किया जायेगा और जवाब भी लिया जायेगा। विचार व्यक्त करने वालों में हिंद गुरु एकेडमी के नूर नवाज खान, सुश्री तहमीना एवं अन्य शामिल हैं।
इस अवसर पर राष्ट्रीय सहारा समूह के संपादक अब्दुल मजीद निज़ामी, पॉलिटिकल डेस्टिनी समूह के संपादक तासीम खान, सियासी तक़दीर ग्रुप एडिटर मोहम्मद मुस्तक़ीम खान , आजतक के जमशेद इक़बाल खान, भारत एक्सप्रेस उर्दू आफताब आलम , हम हिन्दोस्तानी चेयरमैन एम् निज़ाम , फ़ौज़ान अलावी एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अलाना एंड संस , जुनैद खान , शाहीन बाग़ पुलिस स्टेशन एसएचओ दिनेश मोरल, जामिया पुलिस स्टेशन एसएचओ नरपाल सिंह , आई & के डॉक्टर अब्बास अली ज़ैदी , शहाना यास्मीन ( अमृत वेलफेयर & एजुकेशन फाउंडेशन ), मोहम्मद शरीक मालिक कंपनी सेक्रेटरी & वाईस प्रेजिडेंट- एसीआर , मोहम्मद कैफ चेयरमैन एनएसइआरडी, मेराज खान , सुरूर अली तुर्राबी , नुसरत जहाँ , मोहम्मद वसीम , सहित कई पत्रकारों सहित सामाजिक कार्यकर्ताओं को शॉल ओढ़ाकर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। ओखला प्रेस क्लब के एक महत्वपूर्ण सदस्य डॉ. मुजफ्फर हुसैन ग़ज़ाली ने निज़ामत के कर्तव्यों का पालन किया।
इस मौके पर ओखला में डिवाइडर से होने वाली दुर्घटनाओं को कैसे रोका जाये उसपर विचार किया गया साथ ही क्लब की ” होशियार डिवाइडर है ” मुहीम का डिवाइडर पर चमकने वाला स्टिकर लगाकर शुरुआत की गयी।
दक्षिण दिल्ली के ओखला इलाक़े में यातायात को सुचारू रूप से बेहतर बनाने के लिए लगाये गये डिवाइडर आजकल दुर्घटना का सबब बनते जा रहे है। वजह ये भी है कि डिवाइडर पर होशियार करने वाला चमकने वाला निशान ना होने की वजह से लगातार रोड पर चलने वाले वाहन डिवाइडर से इसलिए टकराते है क्योकि दूसरी तरफ़ से आने वाले वाहन की लाइट चालक की आखों पर सीधे टकराने की वजह से डिवाइडर नहीं दिखता और दुर्घटना ग्रस्त हो जाते है । जिससे चालक के साथ वाहन पर सवार यात्री बुरी तरह घायल हो जाता है । जिसको स्थानीय लोग हॉस्पिटल पहुँचाने का काम करते है । लगातार हो रहे दुर्घटना को देखते हुए ओखला प्रेस क्लब ( रजि) ने संज्ञान में लिया । ओखला प्रेस क्लब स्थापना दिवस के मौक़े पर दिल्ली नगर निगम के उप मेयर आले मोहम्मद ने ओखला प्रेस क्लब की “ होशियार … डिवाइडर है “ मुहिम शुरूआत की । इस मौक़े पर उप मेयर आले मोहम्मद और ओखला प्रेस क्लब के चेयरमैन वरिष्ठ पत्रकार एम अतहरउद्दीन मुन्ने भारती सहित सदस्यों ने संयुक्त रूप से डिवाइडर पर चमकने वाला बड़ा स्टिकर चिपका कर मुहिम की शुरुआत की । इस मौक़े पर उप मेयर ने कहा कि ओखला प्रेस क्लब की इस मुहिम से रात में सफ़र करने वाले लोगो को स्टिकर पर लाइट पड़ने वाली रौशनी से डिवाइडर दिखाई दे सकेगा और वो दुर्घटना से बच जाएगा । उप मेयर आले मोहम्मद ने कहा कि ओखला प्रेस क्लब की मुहिम आम अवाम के लिए ज़िंदगी बचाने का काम करेगी।
वहीँ ओखला प्रेस क्लब के चेयरमैन वरिष्ठ पत्रकार एम अतहरउद्दीन मुन्ने भारती कहते है कि ज़िंदगी बहुत अनमोल है क्योकि जब सफ़र पर कोई इंसान होता है तो उसका परिवार उसका घर पहुँचने का बेसब्री से इंतज़ार करता होता है । लेकिन ज़रा सी चूक से इंसान दुर्घटना ग्रस्त हो जाता है और परिवार को उसका ख़ामियाज़ा भुगतना पड़ता है । इसलिए ओखला प्रेस क्लब ने मुहिम शुरू करके सफ़र कर रहे लोगो की ज़िंदगी को बचाने में अपनी तरह से पहल की है । मुन्ने भारती ने स्थानीय लोगो से अपील की कि वो “ होशियार .. डिवाइडर है “ मुहिम से “ 9858-22-23-24 नंबर के माध्यम से ओखला प्रेस क्लब मुहिम से जुड़े । आपके साथ से किसी की ज़िंदगी को बचाने में मदद हो सकती है।
- एक दूसरे के रहन-सहन, रीति-रिवाज, जीवन शैली और भाषा को जानना आवश्यक है: गंगा सहाय मीना
- Understanding Each Other’s Lifestyle, Customs, and Language is Essential: Ganga Sahay Meena
- आम आदमी पार्टी ने स्वार विधानसभा में चलाया सदस्यता अभियान
- UP Bye-Elections 2024: नेता प्रतिपक्ष पहुंचे रामपुर, उपचुनाव को लेकर सरकारी मशीनरी पर लगाए गंभीर आरोप
- लोकतंत्र पर मंडराता खतरा: मतदाताओं की जिम्मेदारी और बढ़ती राजनीतिक अपराधीकरण- इरफान जामियावाला(राष्ट्रीय प्रवक्ता, आल इंडिया पसमंदा मुस्लिम महाज़)
- एएमयू संस्थापक सर सैय्यद अहमद खान को भारत रत्न देने की मांग उठी