सपा सांसद आजम खान इन दिनों न्यायिक कस्टडी में लखनऊ के मेदांता अस्पताल में उपचार करा रहे हैं। देश की सर्वोच्च अदालत के आदेश के बाद रामपुर की कोर्ट में दो जन्म प्रमाण पत्र के मामले में भाजपा नेता एवं वादी मुकदमा आकाश सक्सेना उर्फ हनी ने अपने बयान दर्ज कराए हैं।
उत्तर प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं सांसद आजम खान पर सरकारी व किसानों की जमीने आदि क़ब्ज़ाने से संबंधित 100 से अधिक मामले दर्ज हुए। इन मुकदमों में से एक मामला उनके बेटे अब्दुल्लाह आजम के फर्जी जन्म प्रमाण पत्र के जरिए एमएलए बनने से जुड़ा है।
इसी मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद तय समय सीमा के भीतर मुकदमा वादी आकाश सक्सेना उर्फ हनी अपने बयान दर्ज कराने के लिए कोर्ट में हाजिर हुए, जहां पर आजम खान के वकील के साथ ही सरकारी वकील भी उपस्थित हुए। कोर्ट में कई घंटों की बहस के बाद बयान दर्ज कराए गए हैं। इस मुकदमे में आजम खान, उनकी पत्नी डॉ तंजीन फातिमा व बेटे अब्दुल्लाह आजम आरोपी हैं।
- गाजा में ईद पर भी इजरायली हमले, मासूम बच्चे ईद की खुशियों से भी रहे महरूम
- म्यांमार में 7.7 तीव्रता के भूकंप में 150 लोगों की मौत, 700 से अधिक घायल
- अलीगढ़ में 100 से अधिक मुस्लिम परिवारों को घर ख़ाली करने के नोटिस भेजे गए
- तमिलनाडु सरकार ने वक्फ बिल के खिलाफ प्रस्ताव पास किया, CM स्टालिन ने केंद्र सरकार से की ये मांग
- होली के दौरान प्रतिबंधों के बाद, पुलिस ने संभल में ईद पर नए प्रतिबंध लगाए
- बिल गेट्स की भविष्य के बारे में आश्चर्यजनक भविष्यवाणी