उत्तर प्रदेश/रामपुर(रिज़वान ख़ान): आज रविवार को उत्तर प्रदेश के रामपुर में पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्र राजकीय इंटर कॉलेज, धमोरा थाना शहज़ाद नगर पर पुलिस ने एक सॉल्वर को गिरफ्तार किया।
अपर पुलिस अधीक्षक अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि धमोरा पर प्रथम पाली की परीक्षा के दौरान एक परीक्षार्थी पर संदेह हुआ क्यूँकि उसके बायोमेट्रिक मैच नहीं हुए जिसके आधार पर जांच की गई जांच में यह सामने आया कि दिलीप नाम का व्यक्ति जो सॉल्वर है वह राजीव नाम के व्यक्ति के स्थान पर बैठकर एग्जाम दे रहा था।
विस्तृत जांच की गई तो जांच के आधार पर यह तथ्य प्रमाणित पाए गए जिसके आधार पर अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है। विस्तृत विवेचना की जा रही है। विस्तृत विवेचना में और भी जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
- मेरठ में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की हत्या, बेड के अंदर छुपाए गए शव
- अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को बम से उड़ाने की धमकी
- भारतीय मूल के सांसद चंद्र आर्य ने की कनाडा के अगले प्रधानमंत्री पद के लिए दावेदारी की घोषणा
- यूपी में जंगलराज, सीएम योगी अपना रहे तानाशाही रवैया : चंद्रशेखर आजाद
- भारत के खिलाफ बयानबाजी कर बुरे फंसे पीओके पीएम, संयुक्त राष्ट्र से सख्त कार्रवाई की मांग
- Delhi Election: भाजपा को झटका, मंदिर प्रकोष्ठ को छोड़ कई पुजारी-संत ‘‘आप’’ के सनातन सेवा समिति में शामिल