BPSC Protest: अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर को पुलिस ने हिरासत में लिया, समर्थकों के साथ हुई झड़प

Date:

पटना,6 जनवरी: बिहार में बीपीएससी परीक्षा में हुई गड़बड़ी को लेकर जन स्वराज पार्टी के मुखिया प्रशांत किशोर पटना के गांधी मैदान में दो जनवरी से आमरण अनशन पर हैं। इसी बीच सोमवार सुबह लगभग 4 बजे पटना पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। इसके बाद पटना पुलिस और प्रशांत किशोर के समर्थकों के बीच झड़प हो गई। समर्थकों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने बल प्रयोग कर अनशन को खत्म कराने का प्रयास किया है। वह बिहार के लोगों के लिए, छात्रों के लिए लड़ रहे थे। नीतीश कुमार सरकार इस एकता से डरती है। उनके खिलाफ शारीरिक हिंसा निंदनीय है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि हमें जानकारी नहीं है कि पुलिस प्रशांत किशोर को कहां लेकर गई है। हमने पूछा तो कुछ बताया भी नहीं। जानकारी के अनुसार, पुलिस उन्हें धरना स्थल से जबरन उठाकर एम्स ले गई है।

बता दें कि बीपीएससी अभ्यर्थियों की मांग को लेकर दो जनवरी से आमरण अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर लगातार मेडिकल चेकअप किया जा रहा था। रेगुलर मेडिकल चेकअप के बाद डॉक्टर लाल पांडेय न बताया कि उनका स्वास्थ्य ठीक है।

रविवार को डॉ. लाल पांडेय ने उनकी जांच की थी। जांच के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने बताया था प्रशांत किशोर का स्वास्थ्य अभी ठीक है। भूखे रहने से शरीर में यूरिया का स्तर थोड़ा बढ़ गया है। वहीं, शुगर का स्तर ऊपर नीचे हो रहा है। डॉक्टर ने प्रशांत किशोर से अपील करते हुए कहा अब अगर वो सॉलिड और लिक्विड डाइट लेना शुरू नहीं किए तो स्थिति बिगड़ सकती है।

उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष 13 दिसंबर को आयोजित संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा में प्रदेश की राजधानी पटना के बापू भवन परीक्षा केंद्र पर प्रश्न पत्र लीक होने की अफवाह फैल गई थी, इसके बाद सैकड़ों उम्मीदवारों ने विरोध दर्ज कराने के लिए परीक्षा का बहिष्कार भी किया था। इसके बाद बीपीएससी ने बापू परीक्षा परिसर में फिर से परीक्षा आयोजित करने का आदेश दिया। इसे लेकर शनिवार को पटना के कई केंद्रों में पुनर्परीक्षा भी आयोजित की गई। दूसरी तरफ बड़ी संख्या में अभ्यर्थी पूरी परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे हैं।

स्रोत-आईएएनएस

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

गाजा में ईद पर भी इजरायली हमले, मासूम बच्चे ईद की खुशियों से भी रहे महरूम

अक्टूबर 2023 में इजरायली हमलों की शुरुआत के बाद...

म्यांमार में 7.7 तीव्रता के भूकंप में 150 लोगों की मौत, 700 से अधिक घायल

शुक्रवार को थाईलैंड और म्यांमार में 7.7 तीव्रता का भूकंप आया,...

अलीगढ़ में 100 से अधिक मुस्लिम परिवारों को घर ख़ाली करने के नोटिस भेजे गए

अलीगढ़: अलीगढ़ के चिलकोरा गांव में 100 से अधिक...