Globaltoday.in|रईस अहमद | रामपुर
कोरोना महामारी से शासन-प्रशासन मुस्तैदी के साथ जूझ रहा है, वहीं कुछ लोगों की लापरवाही से अनचाही दिक्कतें भी सामने आ रही हैं।
आज रामपुर के आइसोलेशन सेंटर से आई शिकायत के बाद जिलाधिकारी ने जिले में बने दो लेवल-1 आइसोलेशन सेंटर पर पहुंच कर इंस्पेक्शन किया और वहां की खामियां खंगाली जिसके बाद स्टाफ संबंधी कुछ शिकायतें सामने आयीं।
डॉक्टर ड्यूटी पर नहीं थे
कुछ डॉक्टर ड्यूटी पर नहीं पाए गए जिनके खिलाफ जिलाधिकारी ने एक्शन का रवैया अपनाया है। इसके अलावा व्यवस्थाओं को लेकर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है ताकि प्रोटोकॉल के हिसाब से आइसोलेशन सेंटर पर वह सभी व्यवस्थाएं की जा सकें जिनसे वहां एडमिट पेशेंट को किसी दिक्कत का सामना ना करना पड़े।
इस संबंध में जिलाधिकारी रामपुर, आन्जनेय कुमार सिंह(Anjney Kumar) ने बताया हमारे यहां 2 जगहों पर हमने आइसोलेशन की व्यवस्था की है जो लेवल -1 है। एक यहां पर कोविड सेंटर है, जौहर यूनिवर्सिटी में पहले से है और एक ओपल होटल को हमने आइसोलेशन सेंटर बनाया हुआ है। उसको भी कोविड वार्ड डिक्लेअर किया हुआ है। जो भी प्रोटोकॉल के हिसाब से व्यवस्थाएं हैं वह दी हुई हैं मैंने दोनों जगहों पर विजिट किया ताकि उनकी व्यवस्थाओं को जांच सकें क्योंकि पेशेंट से फोन पर तो लगातार हमारी बात होती रहती है। हमारा कंट्रोल रूम भी उनसे बातचीत करता रहता है और हमारे पर्सनल स्टाफ से भी बातचीत होती है और मैं भी बात करता रहता हूं। अभी तक कोई बहुत बड़ी शिकायत नहीं आई थी और सब कुछ ठीक चल रहा था। आज पहली शिकायत जब प्राप्त हुई तो मैंने ओपल होटल में जाकर देखा और शिकायत सही पाई गई अभी हम उस पर एक्शन ले रहे हैं। दूसरा उसी के मद्देनजर मैंने यहां भी आकर इंस्पेक्शन किया है और कुछ खामियां मिली है उसको तुरंत हम दुरुस्त कराएंगे अभी निर्देश दे दिया गया है अभी मैं मीटिंग भी करूंगा सीएमओ और उनके पूरे स्टाफ के साथ और सारी जो दिक्कतें हैं उनको तुरंत दूर किया जाएगा।
कुछ स्टाफ की प्रॉब्लम है यहां जो है स्टाफ की प्रॉब्लम है और कुछ एक ऐसी चीज है जो कभी बीच में खराब हो गई अच्छी हो गई जैसी चीजें हैं यहां की रूटीन पर पहले ड्यूटी असाइन करने की जरूरत है टेक्नीशियन की छोटी मोटी दिक्कतें आती हैं फिर चाहे वह पानी की हों गर्म पानी की हों इसके साथ जो स्टाफ की क्राइसिस है उसको मैं अभी एनालिसिस करूंगा के इस टाइप की क्राइसिस क्यों हुई है कुछ दिन पहले तक व्यवस्था बिल्कुल सही थी हम खुद इंस्पेक्शन करके गए थे दोबारा से स्टाफ में क्या दिक्कत आई है इसको मैं आज ही एनालिसिस करूंगा और दुरुस्त कराऊंगा।
- मनोज कुमार : एक युग का अंत
- Waqf Amendment Bill 2025: जयंत चौधरी के वक्फ बिल का समर्थन करने पर RLD में बगावत, इस नेता ने दिया इस्तीफा
- Tariff war: चीन ने जवाबी कार्रवाई करते हुए अमेरिकी उत्पादों पर भारी टैरिफ लगाया
- The Waqf Bill is a highly condemnable move that paves the way for legislative discrimination against Muslims: Syed Sadatullah Husaini
- उत्तराखंड: सरकार ने मुस्लिम इतिहास से जुड़े 15 स्थानों के नाम बदलने की घोषणा की