राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख और सांसद घनश्याम सिंह लोधी सहित कई नेता हुए शामिल
रामपुर(रिज़वान ख़ान): रामपुर किले के मैदान में आज होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन में आपसी भाईचारे की झलक दिखाई दी। सभी धर्मों के लोगों ने एक-दूसरे को गले मिलकर होली की मुबारकबाद दी।
राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख, सांसद घनश्याम सिंह लोधी, पूर्व मंत्री नावेद मियां और युवा बीजेपी नेता फसाहत अली शानू समेत तमाम दलों और संगठनों के लोग इस समारोह में शामिल हुए।
रामपुर के किले के मैदान में एक लंबे समय से होली मिलन समारोह का आयोजन से होता आ रहा है। आज भी यह समारोह आयोजित किया गया। इसमें तमाम संगठनों ने स्टाल लगाए। सभी धर्मों के लोग शामिल हुए। उन्होंने एक दूसरे को मुबारकबाद दी। नवाब खानदान में चली आ रही परंपरा इस बार भी कायम रही।
आपको बता दें कि रामपुर के अंतिम शासक रहे नवाब रज़ा अली खां भी होली अपने अंदाज में मनाते थे। उन्होंने होली के गीत लिखे थे और उनकी धुनें बनाई थीं। उनके बेटे नवाब जुल्फिकार अली खां उर्फ मिक्की मियां भी हमेशा होली के कार्यक्रमों में हिस्सा लेते थे। अब ये कार्यक्रम होली के दिन किले के मैदान में होता है। इसमें नेता और व्यापारी सहित शहर के तमाम लोग शामिल होते हैं।
- Delhi Election: भाजपा को झटका, मंदिर प्रकोष्ठ को छोड़ कई पुजारी-संत ‘‘आप’’ के सनातन सेवा समिति में शामिल
- पूर्व निगम पार्षद हसीब उल हसन समर्थकों के साथ आम आदमी पार्टी में की वापसी
- दिल्ली में ठंड का सितम जारी, 6.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया तापमान
- पीएम मोदी ‘प्रवासी भारतीय दिवस’ सम्मेलन का आज करेंगे उद्घाटन
- तिरुपति मंदिर में टोकन लेने के दौरान भगदड़, छह श्रद्धालुओं की मौत
- जाने माने फ़िल्म निर्माता, चित्रकार और पत्रकार प्रीतिश नंदी का निधन