राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख और सांसद घनश्याम सिंह लोधी सहित कई नेता हुए शामिल
रामपुर(रिज़वान ख़ान): रामपुर किले के मैदान में आज होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन में आपसी भाईचारे की झलक दिखाई दी। सभी धर्मों के लोगों ने एक-दूसरे को गले मिलकर होली की मुबारकबाद दी।
राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख, सांसद घनश्याम सिंह लोधी, पूर्व मंत्री नावेद मियां और युवा बीजेपी नेता फसाहत अली शानू समेत तमाम दलों और संगठनों के लोग इस समारोह में शामिल हुए।
रामपुर के किले के मैदान में एक लंबे समय से होली मिलन समारोह का आयोजन से होता आ रहा है। आज भी यह समारोह आयोजित किया गया। इसमें तमाम संगठनों ने स्टाल लगाए। सभी धर्मों के लोग शामिल हुए। उन्होंने एक दूसरे को मुबारकबाद दी। नवाब खानदान में चली आ रही परंपरा इस बार भी कायम रही।
आपको बता दें कि रामपुर के अंतिम शासक रहे नवाब रज़ा अली खां भी होली अपने अंदाज में मनाते थे। उन्होंने होली के गीत लिखे थे और उनकी धुनें बनाई थीं। उनके बेटे नवाब जुल्फिकार अली खां उर्फ मिक्की मियां भी हमेशा होली के कार्यक्रमों में हिस्सा लेते थे। अब ये कार्यक्रम होली के दिन किले के मैदान में होता है। इसमें नेता और व्यापारी सहित शहर के तमाम लोग शामिल होते हैं।
- ए.एम.यू का अल्पसंख्यक दर्जा, न्यायपालिका और कार्यपालिका
- AMU’s Minority Character, the Judiciary and the Executive
- IGP Kashmir visits injured civilians of Srinagar grenade aattack
- अमेरिका ने रूस को सैन्य उपकरण सप्लाई करने वाली 19 भारतीय कंपनियों पर प्रतिबंध लगा दिया
- ‘कब्रिस्तान में जगह न मिले तो मुझे घर में ही दफना देना’, फिलिस्तीनी की दिल दहला देने वाली वसीयत आई सामने
- फैशन डिजाइनर रोहित बल के निधन पर रामपुर के नवाब ने जताया शोक