राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख और सांसद घनश्याम सिंह लोधी सहित कई नेता हुए शामिल
रामपुर(रिज़वान ख़ान): रामपुर किले के मैदान में आज होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन में आपसी भाईचारे की झलक दिखाई दी। सभी धर्मों के लोगों ने एक-दूसरे को गले मिलकर होली की मुबारकबाद दी।
राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख, सांसद घनश्याम सिंह लोधी, पूर्व मंत्री नावेद मियां और युवा बीजेपी नेता फसाहत अली शानू समेत तमाम दलों और संगठनों के लोग इस समारोह में शामिल हुए।
रामपुर के किले के मैदान में एक लंबे समय से होली मिलन समारोह का आयोजन से होता आ रहा है। आज भी यह समारोह आयोजित किया गया। इसमें तमाम संगठनों ने स्टाल लगाए। सभी धर्मों के लोग शामिल हुए। उन्होंने एक दूसरे को मुबारकबाद दी। नवाब खानदान में चली आ रही परंपरा इस बार भी कायम रही।
आपको बता दें कि रामपुर के अंतिम शासक रहे नवाब रज़ा अली खां भी होली अपने अंदाज में मनाते थे। उन्होंने होली के गीत लिखे थे और उनकी धुनें बनाई थीं। उनके बेटे नवाब जुल्फिकार अली खां उर्फ मिक्की मियां भी हमेशा होली के कार्यक्रमों में हिस्सा लेते थे। अब ये कार्यक्रम होली के दिन किले के मैदान में होता है। इसमें नेता और व्यापारी सहित शहर के तमाम लोग शामिल होते हैं।
- मुस्लिम नेताओं और बुद्धिजीवियों ने अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा के लिए मुस्लिम सांसदों से एकजुटता की अपील की
- Rampur: आम आदमी पार्टी ने किया नई जिला कमेटी का गठन
- मनोज कुमार : एक युग का अंत
- Waqf Amendment Bill: जामिया मिलिया इस्लामिया के छात्रों ने वक्फ बिल के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन, जलाईं प्रतियां
- Waqf Amendment Bill 2025: जयंत चौधरी के वक्फ बिल का समर्थन करने पर RLD में बगावत, इस नेता ने दिया इस्तीफा
- Tariff war: चीन ने जवाबी कार्रवाई करते हुए अमेरिकी उत्पादों पर भारी टैरिफ लगाया