Rampur News: एसपी ने किया बाइक चोर गैंग का खुलासा, 3 बाइक चोर गिरफ्तार

Date:

Hind Guru
Advertisement

रामपुर(रिज़वान ख़ान): डीआईजी मुरादाबाद के आदेश अनुसार अपराधियों के विरुद्ध ऑपरेशन दस्तक चलाया जा रहा है। इसी क्रम में रामपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है जिसके तहत तीन बाइक चोरों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उनके कब्जे से अवैध तमंचे, चाकू तथा 10 बाइक्स के अलावा एक चोरी का इंजन भी बरामद किया गया है। पकड़े गए सभी अभियुक्त अंतर्जनपदीय गैंग के सदस्य बताए जा रहे हैं। एसपी रामपुर विद्यासागर मिश्रा ने आज इस पूरी घटना का खुलासा अपने कार्यालय में किया है।

जनपद रामपुर के टांडा थाना क्षेत्र में स्थित एक खंडहर में कुछ संदिग्ध लोगों की मौजूदगी की सूचना पुलिस को मिली थी जिसके बाद खाकी वर्दीधारी मौके पर पहुंच गए और तीनों को हिरासत में ले लिया गया।

एसपी विद्यासागर मिश्रा के मुताबिक तीनों ही संदिग्ध व्यक्तियों से जब पूछताछ की गई तो पता चला कि वह अंतर्जनपदीय वाहन चोर गेम के सदस्य हैं। फिर पूछताछ के दौरान उनकी निशानदेही पर 10 चोरी की बाइक, एक बाइक का इंजन, अवैध तमंचा, चाकू सहित 1290 की नकदी भी बरामद हुई है। पकड़े गए आरोपियों के नाम नदीम, उदयपाल तथा सत्येंद्र पाल सिंह बताए गए हैं।

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

मनोज कुमार : एक युग का अंत

भारतीय सिनेमा के स्वर्ण युग की एक सशक्त आवाज़,...