पीड़ित के घर उसका दर्द बांटने शहर विधायक आकाश सक्सेना भी पहुंच गए। उन्होंने बाकायदा स्थलीय निरीक्षण किया और थोड़ी देर बाद ही अधिकारियों को मौके पर तलब कर लिया।
उत्तर प्रदेश/रामपुर(साजिद खान): मानसून शुरू होते ही कुदरत का कहर जारी है और इसकी कुछ तस्वीरें उत्तर प्रदेश के जनपद रामपुर में भी देखने को मिल रही हैं। जगह-जगह जलभराव है, सरकारी कार्यालयों से लेकर सड़कें तक जलमग्न हो चुकी हैं। इन सबके बीच कई मकान भी जमींदोज हो चुके हैं।
इन्हीं में से एक पीड़ित के घर उसका दर्द बांटने शहर विधायक आकाश सक्सेना भी पहुंच गए। उन्होंने बाकायदा स्थलीय निरीक्षण किया और थोड़ी देर बाद ही अधिकारियों को मौके पर तलब कर लिया।
जनपद रामपुर में पिछले कई घंटे से बारिश का कहर जारी है। इसी को लेकर शहर विधायक आकाश सक्सेना चिंतित नजर आए और उन्होंने मोहल्ला राजद्वारा में बरसात के चलते जमींदोज हो चुके मकान का मुआएना किया। साथ ही गृह स्वामी आरिफ का दर्द भी बांटा और हर संभव मदद का भरोसा भी दिलाया।
विधायक ने तुरंत अधिकारियों को मौके पर तलब किया और जरूरी दिशा निर्देश भी दिए।
मूसलाधार बारिश के कारण घर की छत गिरने के बाद उनके घर का निरीक्षण करने पहुंचे शहर विधायक आकाश सक्सेना ने बताया,”सुबह जैसे ही हमें पता लगा आज यहां बरसात की वजह से घर गिर गया था तो तुरंत हम लोग और एसडीएम साहब यहां पर आए हुए हैं, देखा है कि ईश्वर के आशीर्वाद से किसी को कोई चोट नहीं आई है, यह लोग उस वक्त यहां थे जिस वक्त यह छत गिरी थी और जो जरूरी चीजें हैं उन्हें हम मोहय्या करा रहे हैं और जो यह नुकसान हैं उनको सरकार द्वारा मुआवजा दिलाया जाएगा।
मीडिया द्वारा आकाश सक्सेना से पूछे जाने पर कि क्या आप पूरे शहर के भ्रमण के लिए निकले हुए हैं बारिश में, जगह-जगह जलभराव है तो क्या कहना चाहेंगे? इस पर शहर विधायक आकाश सक्सेना ने जवाब देते हुए कहा,”देखिए सुबह से ही लगातार हम, ईओ और उनके पूरे स्टाफ के साथ घूम रहे हैं। लेकिन यह एक प्राकृतिक चीज है, बारिश हो रही है रात से तो जाहिर सी बात है पानी बहेगा, लेकिन प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। प्रशासन जो भी संभव चीजें हैं वह लगातार कर रहा है और लोगों से भी हमारा यह आग्रह है जो नाले हैं उसमें वेस्टेज, प्लास्टिक की बोतलें यह सब चीजें ना डालें जिससे पानी रुक जाता है। जनता से अपील यह है इसमें हमें सहयोग करें और सहयोग के रूप में बस इतना करें नालों में यह सब चीजें अपने स्तर से ना डालें बाकी नगरपलिका और प्रशासन पूरी तरीके से मुस्तैद है और काम में लगा हुआ है।
- ए.एम.यू का अल्पसंख्यक दर्जा, न्यायपालिका और कार्यपालिका
- AMU’s Minority Character, the Judiciary and the Executive
- IGP Kashmir visits injured civilians of Srinagar grenade aattack
- अमेरिका ने रूस को सैन्य उपकरण सप्लाई करने वाली 19 भारतीय कंपनियों पर प्रतिबंध लगा दिया
- ‘कब्रिस्तान में जगह न मिले तो मुझे घर में ही दफना देना’, फिलिस्तीनी की दिल दहला देने वाली वसीयत आई सामने
- फैशन डिजाइनर रोहित बल के निधन पर रामपुर के नवाब ने जताया शोक