Globaltoday.in | सालिम रियाज़ | बदायूं
आर.बी.एम.आई. ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशन्स द्वारा बदायूँ, इन्दिरा चैक, कदीर मार्केट में अपना कैरियर काउन्सिलिंग सेन्टर का शुभारम्भ आज दिनांक 22.04.2021 को किया गया। मुख्य अतिथि श्रीमती दीपमाला गोयल, अध्यक्षा, नगरपालिका, बदायूँ द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया।
कार्यक्रम में श्री अमन गोयल, डिस्ट्रिक्ट एसोसियेशन, श्री पंकज, प्रधानाचार्य, अयुध्या देवी इन्टर काॅलेज, श्री ए.के. सिंह, प्रधानाचार्य नगला इन्टर काॅलेज, श्री शिवराज सिंह, बी.एड. विभाग, दास डिग्री काॅलेज, श्री संजय शर्मा, शिव देवी इन्टर काॅलेज, श्री एस.के. तिवारी, एवं श्री नावेद अहमद, असीम सिद्दीकी डिग्री काॅलेज, श्री शरद सारस्वत, बिजनेस एसोसियेट, अमर उजाला, श्री शत्रुघ्न, महर्षि विद्या मन्दिर, श्री अमोघ दीक्षित, नवयुवक इन्टर काॅलेज, श्री अमित गांधी, पंजाबी सेवा समिति सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति सम्मिलित रहे। कार्यक्रम में कोविड प्रोटोकाल का पालन किया गया।
यह कैरियर काउन्सिलिंग सेन्टर सभी छात्र जो 10वीं, 12वी, स्नातक, स्नातकोत्तर कर रहे हैं उनको भविष्य में सही दिशा चुनने, किसी भी प्रकार की शैक्षिक सहायता और मनोबल में वृद्धि करने के उद्देश्य से खोला गया है। जिससे जिले के सभी छात्र-छात्राओं को राज्य और राष्ट्र स्तर की सभी शैक्षिक सहायता की जा सके। संस्थान के शिक्षक छात्रों को काॅरपोरेट और मेट्रो सिटी में प्लेसमेंट दिलाने हेतु सदैव प्रयास करते हैं।
संस्थान के चेयरमैन ई0 नवीन माथुर ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि आर.बी.एम.आई. ग्रुप आॅफ इन्स्टीट्यूशन्स के छात्र-छात्रायें देश-विदेश में उच्च पदों पर कार्य कर रहे हैं। संस्थान समूह द्वारा प्रबन्धन, कम्प्यूटर एप्लीकेशन, इंजीनियरिंग, फार्मेसी, बी.एड., एम.एड., नर्सिंग, बेसिक साइंसेज, पाॅलीटेक्निक आदि में शिक्षा प्रदान की जाती है।
संस्थान के निदेशक डाॅ0 नीरज सक्सेना द्वारा बताया गया कि आर.बी.एम.आई ग्रुप आॅफ इन्स्टीट्यूशन्स में उच्च शिक्षित शिक्षकों द्वारा शिक्षा प्रदान की जाती है साथ ही छात्र-छात्राओं को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का एक्सपोजर भी कराया जाता है। उन्होंने यह भी कहा कि आर.बी.एम.आई. कैम्पस मंे खेलकूद, कल्चरल एक्टिविटी की सम्पूर्ण सुविधायें उपलब्ध हैं।
कार्यक्रम के आयोजन में डाॅ0 हर्षवर्धन पटेल, कु0 रज़िया, श्री जुहैब असलम खान, श्री अनिल कुमार शर्मा, मोहम्मद शाहनवाज़,कु0 शुवेता सिंह का सक्रिय सहयोग रहा।
- बाल दिवस के अवसर पर केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा “मिनी खेल दिवस” का आयोजन किया गया
- देहरादून में फिर भीषण सड़क हादसा, चेकिंग के लिए रोके वाहन से टकराकर 6 गाड़ियां पलटीं, 1 की मौत 3 घायल
- चीन: तलाक़ से नाखुश ड्राइवर ने दर्जनों लोगों पर चढ़ा दी कार, 35 लोगों की मौत
- Rampur News: रामपुर पहुंचे अखिलेश यादव, आज़म खान के परिवार से की मुलाक़ात, कहा- सपा सरकार बनने पर आज़म खान पर लगे झूठे मुकदमे होंगे खत्म
- Sambhal: गेहूं के नकली बीज का बड़ा भंडार मिला, तीन गोदाम सील
- Urdu Literature Should Play an Important Role in the Vision and Mission of ‘Viksit Bharat 2047’: Dr. Shams Equbal