वाराणसी: भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के सत्ता में रहने तक धर्म के आधार पर आरक्षण लागू नहीं होने दिया जाएगा।
विपक्ष पर धर्म के आधार पर आरक्षण देने की योजना बनाने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा, “संविधान में स्पष्ट रूप से लिखा है कि धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होगा।”
भाजपा अध्यक्ष ने कहा, ‘‘जब तक प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा सत्ता में हैं, तब तक ऐसा कोई आरक्षण नहीं होगा।’’
नड्डा ने कहा, “हम किसी को भी हमारे दलित, आदिवासी, पिछड़े और अत्यंत पिछड़े वर्गों के आरक्षण का अतिक्रमण नहीं करने देंगे। आप देखेंगे कि 4 जून (मतगणना के दिन) विपक्ष का क्या होगा।”
पीएम मोदी के चुनाव प्रचार के लिए वाराणसी पहुंचे नड्डा ने काल भैरव मंदिर में की पूजा की।
उन्होंने कहा, “जब भी मैं वाराणसी आता हूं तो काल भैरव मंदिर, संकट मोचन और काशी विश्वनाथ मंदिर में मत्था टेकता हूं। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि काशी एक धार्मिक नगरी है और सनातन धर्म को आगे बढ़ाने वाला शहर है, मुझे यहां से नई ऊर्जा मिलती है।”
बतादें कि वाराणसी, जहां से प्रधानमंत्री मोदी चुनाव मैदान में हैं, वहां 1 जून को मतदान होगा। कांग्रेस ने इस सीट से अपने प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को मैदान में उतारा है।
नड्डा ने कहा, “मैंने समाज की खुशहाली, शांति और खुशहाली तथा नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा शुरू किए गए विकास कार्यों को मजबूती देने के लिए प्रार्थना की है। मोदी 400 पार सीटों के साथ तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे।”
- आम आदमी पार्टी ने स्वार विधानसभा में चलाया सदस्यता अभियान
- UP Bye-Elections 2024: नेता प्रतिपक्ष पहुंचे रामपुर, उपचुनाव को लेकर सरकारी मशीनरी पर लगाए गंभीर आरोप
- लोकतंत्र पर मंडराता खतरा: मतदाताओं की जिम्मेदारी और बढ़ती राजनीतिक अपराधीकरण- इरफान जामियावाला(राष्ट्रीय प्रवक्ता, आल इंडिया पसमंदा मुस्लिम महाज़)
- एएमयू संस्थापक सर सैय्यद अहमद खान को भारत रत्न देने की मांग उठी
- बाल दिवस के अवसर पर केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा “मिनी खेल दिवस” का आयोजन किया गया
- देहरादून में फिर भीषण सड़क हादसा, चेकिंग के लिए रोके वाहन से टकराकर 6 गाड़ियां पलटीं, 1 की मौत 3 घायल