रिटायर सूचना अधिकारी ने महिला को गोली मारी, महिला की मौत

Date:

  • रिटायर्ड जिला सूचनाधिकारी ने घर में घुसकर तमंचे से महिला के सिर में गोली मारी।
  • महिला की  मौक़े पर मौत।
  • मृतक महिला रिटायर सूचना अधिकारी के आवास पर साफ सफाई का काम करती थी।

जनपद रामपुर की तहसील स्वार के छेत्र गाँव छिद्दा वाला में एक रिटायर्ड जिला सूचनाधिकारी ने एक महिला के घर में घुसकर तमंचे से उसके सिर में गोली मारी।

बताया जा रहा है कि किसी बात को लेकर इन दोनों की आपस में अनबन हुई तो रिटायर्ड सूचना अधिकारी ने महिला के घर जाकर उसके गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गया।

सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस अधीक्षक और अपर पुलिस अधीक्षक पहुंचे और उन्होंने घटना की बारीकी से जांच की और परिजनों से भी बात की।

वहीं मृतक महिला युवती की बेटी ने बताया,”उसकी मां सोमपाल के यहां काम करती थी और सोमपाल उसकी मां से लड़ाई करता रहता था। कहता था तुझे में गोली मारूंगा और तेरे घर के सभी लोगों को गोली मार दूँगा। वह बाल पकड़ के मेरी माँ को मार रहा था। बाल छुड़ाकर मेरी माँ भागी तो उसके पीछे से गोली मार दी। मेरे पापा और भाई दुबक गए वरना ये उनको भी मार देता।

अरुण कुमार सिंह,अपर पुलिस अधीक्षक
अरुण कुमार सिंह,अपर पुलिस अधीक्षक

वारदात के बारे में अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने,”बताया थाना स्वार के गांव छिद्दा वाला में एक महिला है जिसकी उम्र 35 वर्ष है। गांव के ही एक व्यक्ति के यहां झाड़ू पोछा का काम करती थी। व्यक्ति रिटायर जिला सूचना अधिकारी है। आज सवेरे यह महिला को उसके घर बुलाने गया। किन्हीं कारणों से महिला ने आने से मना कर दिया। व्यक्ति वापिस अपने घर आ गया और आकर वापस महिला के घर गया, उससे झगड़ा किया और जो तमंचा घर से लेकर आया था उसने तमंचे की बट से बेटी के सर पर भी वार किया और महिला के गोली मार दी। गोली लगने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई। अभियुक्त को पुलिस ने में आला कत्ल के साथ गिरफ्तार कर लिया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

पीएम मोदी ने अमेरिकी चुनाव में जीत के लिए जेडी वेंस को दी बधाई

पेरिस, 11 फरवरी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस में...

गाजा ‘बिकाऊ’ नहीं है: हमास का डोनाल्ड ट्रंप को जवाब

ट्रंप की हमास को चेतावनी- शनिवार तक शेष सभी...