रामपुर में आज़म खान के समर्थन में लगे समाजवादी समर्थक मोर्चा का दावा है कि आज़म खान ढाई लाख से ज़्यादा वोटों से अपनी जीत हासिल करेंगे। इस मोर्चे के कार्यकर्ता अपने तन,मन,धन से समाजवादी पार्टी और आज़म खान के समर्थन में लगे हुए है। प्रदेश के हर हिस्से में महागठबंधन के प्रत्याशियों के समर्थन में जुटे हैं।
क्या है समाजवादी समर्थक मोर्चा?
जुलाई 2017 में विधान सभा चुनाव से पहले उन समाजवादी समर्थकों को साथ लेकर जो कभी मंच या अपने नेता के बराबर खड़े होकर कभी अपना फोटो तक न खिंचवा पाते थे, जो सबसे पीछे की पंक्ति में खड़े होकर तालियां बजाते थे जिन के दिल में भी ये अरमान होता था की वह भी समाजवादी पार्टी की कामयाबी में अपनी भूमिका निभाएं मगर उन्हें कोई मौका आगे आने का नहीं मिल पाता था और जो समाजवादी पार्टी को और उसके नेताओं की बुलंदियों पर देखना चाहते हैं और जो समाजवादी पार्टी से प्यार करने वाले लोग हैं, जिन्हें कभी पार्टी में कोई तवज्जो या कोई भी पद न मिला हो, उन्हें साथ लेकर समाजवादी पार्टी के लिए ” समाजवादी पार्टी समर्थक मोर्चा” के नाम से रामपुर की सरजमीन से इस मोर्चे का आगाज़ किया गया।
इसकी बाकायदा एक मीटिंग आयोजित की कई जिसमे सर्व सम्मति से इसके संस्थापक समाजसेवी, पत्रकार एवम् अधिवक्ता अज़ीम इक़बाल खां को इस मोर्चे का अध्यक्ष चुना गया।
मोर्चे के गठन के बारे में सबसे पहले आली जनाब मोहम्मद आज़म खान साहब को बाकायदा एक पत्र भेजकर इसकी जानकारी दी गई और उनकी स्वीकृति मांगी गई और उनके घर जाकर उनकी मौखिक सहमति हासिल करने के बाद एवम् कई कार्यक्रमों में उनकी हौसला अफजाई मिलने पर खूब ज़ोर शोर से इस मोर्चे के माध्यम से तमाम समाजसेवी कार्य किए गए जिससे प्रभावित होकर सोशल मीडिया का सहारा लेकर लोगों को जोड़ने का सिलसिला शुरू हुआ जो आजतक जारी है।
आज की तारीख में इस मोर्चे का नाम परिवर्तित करके समाजवादी समर्थक मोर्चा के नाम से छिपे हुए समाजवादी समर्थकों को जोड़कर समाजवादी पार्टी की मजबूती के लिए निरंतर काम हो रहा है, जिसका नतीजा ये हुआ कि आज की तारीख में अब तक इस मोर्चे में 10 लाख से भी ज़्यादा लोग सदस्य बान चुके हैं और पूरे यूपी में अब तक 62 जनपदों में इसका गठन करके ज़िला , नगर, विधान सभा, महिला विंग, स्टूडेंट विंग की इकाइयां पूरे मनोयोग से समाजवादी पार्टी की सफलता के लिए कार्य कर रही हैं।
इस मोर्चे के कार्यों के बारे में और इसकी मान्यता के लिए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी, माननीय मोहम्मद आज़म खां, मुलायम सिंह यादव जी को पत्र भेजा गया है और कई बार इस मोर्चे के ज़िम्मेदार पदाधिकारी अखिलेश यादव जी से मिलकर रूबरू होते रहते हैं, चूंकि इस मोर्चे का गठन रामपुर से अज़ीम इक़बाल खां द्वारा किया गया है। इसलिए उन्होंने इस मोर्चे की मान्यता के लिए आज़म खान साहब से सीधे संपर्क कर उनकी संस्तुति लेने को कहा है।
इस पर इस मोर्चे के अध्यक्ष अज़ीम इक़बाल खां ने आली जनाब मोहम्मद आजम खान साहब से व उनके विधायक पुत्र से मोर्चे कि मान्यता के लिए संपर्क किया और उन्हें कई बार मैसेज भी किए जिसमे अज़ीम इक़बाल खां ने उनसे कहा कि अगर आप मेरे इस तरह मोर्चा बनाकर काम करने से खुश न हो तो मैं इसे आज ही भंग कर दूंगा और जैसा आपका आदेश होगा वैसा ही किया जाएगा।
इस मैसेज का संज्ञान लेते हुए आली जनाब मोहम्मद आजम खान साहब 29 मार्च 2019 को मोर्चा के कार्यालय में पधारे और अपनी दुआओं से नवाजा और कहा कि आप काम करते रहें जिस तरह भी आप चाहो । हमारी दुआ आपके साथ है।