महागठबंधन प्रत्याशी शफीकुर्रहमान बर्क ने स्ट्रांग रूम की खिड़की तोड़कर ईवीएम से छेड़छाड़ का लगाया था आरोप
ग्लोबलटुडे/संभल: संभल में महागठबंधन के प्रत्याशी शफीकुर्रहमान बर्क ने जिला प्रशासन पर अस्थाई स्ट्रांग रूम में रखी ईवीएम से छेड़छाड़ के गंभीर आरोप लगाए हैं।
शफीकुर्रहमान बर्क के साथ पहुंचे एसपी,बीएसपी समर्थको ने पुलिस प्रशासन पर ईवीएम की सुरक्षा में लापरवाही बरते जाने के आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया।
हंगामे की सूचना पर मौके पर पहुंचे एडीएम और एएसपी ने महा गठबंधन प्रत्याशी शफीकुर्र रहमान बर्क और उनके समर्थको को समझाने का प्रयास किया। लेकिन एस पी जिला अध्यछ हुए शफीकुर्ररहमान बर्क नहीं माने तो अफसरों को बैकफुट पर आकर शफीकुर्र रहमान बर्क और उनके पौत्र को स्ट्रांग रूम में रखी गई ईवीएम का मुआयना कराकर पड़ा।
मासूम बच्ची की अनोखी भविष्यवाणी-ममता बनर्जी होंगी अगली प्रधानमंत्री
आपको बता दे की 23 अप्रेल को संभल में लोकसभा चुनाव सम्पन्न होने के बाद जिला प्रशासन ने जिला मुख्यालय बहजोई मंडी समिति के वेयर हाउस को अस्थाई स्ट्रांग रूम बनाकर सभी ईवीएम को यहाँ रखवा कर ईवीएम की सुरक्षा के लिए पुलिस तैनात कर दी थी।
आज एस पी जिला अध्यछ फिरोज खां को किसी ने सूचना दी थी कि जिस विल्डिंग में ईवीएम रखी गई हैं, उस बिल्डिंग की खिड़की टूटी हुई है।
सूचना देने वाले ने एस पी जिला अध्यछ को ईवीएम से छेड़छाड़ किए जाने की आशंका भी जता दी। यह सूचना मिलते ही एस पी जिला अध्यछ फिरोज खान, महागठबंधन प्रत्याशी शफीकुर्ररहमान बर्क सैकड़ो समर्थको के साथ बहजोई मंडी समिति में ईवीएम रखे जाने के स्थान पर पहुँच गए और हंगामा शरू कर दिया।
जिला प्रसासन पर बीजेपी नेताओ के दबाब में ईवीएम से छेड-छाड़ और सी टी वी कैमरे बंद करने का आरोप लगाया।
हंगामे की सूसचना पाकर एडीएम लव कुश त्रिपाठी , ऐएसपी पंकज पांडेय, पुलिस फ़ोर्स के साथ मौके पर पहुँच गए।
एडीएम लव कुश त्रिपाठी ने एसपी जिला अध्यछ और शफीकुर्र रहमान बर्क को समझाने का प्रयास करते हुए बताया कि खिड़की के जरिये एक तोता अंदर घुस गया था ,जिसे निकालने के प्रयास में खिड़की क्षतिग्रस्त हो गई थी।
लेकिन एस पी जिला अध्यछ फिरोज खान और शफीकुर्र रहमान बर्क एडीएम के जबाब से संतुष्ट नहीं हुए और ईवीएम स्ट्रांग रूम के मुयायनै की मांग करते हुए हंगामा करने लगे।
एडीएम,एएसपी ने एस पी -बीएसपी नेताओ को समझाने के लिए काफी मशक्क्त की। लेकिन हंगामा कर रहे लोग शांत नहीं हुए तो अफसर बैकफुट पर आ गए।
अफसरों को महागठबंधन प्रत्याशी और उनके पौत्र जियाऊर्रहमान बर्क को ईवीएम एम स्ट्रांग रूम के अंदर ले जाकर मुयाअना कराना पड़ा। संभल के एडीएम ने बताया कि ईवीएम स्ट्रांग रूम की खिड़की तोते के घुसने से क्षतिग्रस्त हुई। एडीएम के जबाब पर ऐसा पी समर्थको ने ‘ तोता लाओ के नारे लगाए।
- 15 वर्षों के शासन काल की उपलब्धियों के बारे में मतदाताओं को बताउंगी -शीला दीक्षित
- जामिया के प्रोफेसर और उनकी रिसर्च टीम को स्मार्ट सोलर पावर इन्वर्टर के लिए मिला अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार
- तिहाड़ जेल में मुस्लिम क़ैदी की पीठ पर गर्म धातु से दाग़कर बनाया गया ओ३म् (ॐ) का निशान, कोर्ट ने दिया जांच का आदेश
- अमेरिका के चोटी के कालेज ने जामिया के साथ सहयोग की इच्छा जताई
- हिन्दुओं की आस्था से खिलवाड़ करने वाला मेजर